आईपी कालोनी के लोगों ने मंत्री कृष्णपाल गुजर और पार्षद अजय बैसला को कहा बहुत बहुत धन्यवाद।
Citymirrors -news-केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के द्वारा की गई एक बड़ी घोषणा पूरी होते ही आईपी कॉलोनी के लोगों ने केंद्र में मंत्री कृष्णपाल गुजर और पार्षद अजय बैंसला का तहे दिल से धन्यवाद किया है। गौरतलब है की केंद्रीय राज्य मंत्री ने नगर निगम चुनावों से पहले वर्तमान पार्षद अजय बैसला की एक जनसभा में वादा किया था कि इंद्रप्रस्थ कालोनी को नगर निगम की अधीनस्त लाया जाएगा और आज मंत्री गुर्जर के इस बड़े वादे पर निगमायुक्त की मुहर लगा दी गई।जिसके बाद स्थानीय निवासी काफी खुश हैं। मालूम को कि फरीदाबाद के सेक्टर 30-31 के पास लगभग 51 एकड़ जमीन पर प्लाटिंग करके आईपी कालोनी का निर्माण किया गया था जहाँ के लोग मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे थे। लोगों ने स्थानीय पार्षद अजय बैसला से इस कालोनी को नगर निगम के अधीनस्त लाने को कहा ताकि यहाँ के लोगों को भी कई तरह की सुविधाएँ मिल सकें। अजय बैसला ने जनता की समस्या केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के सामने रखी और उन्होंने वादा किया कि जल्द इस कालोनी को नगर निगम के कार्य क्षेत्र में लाया जाएगा और आज मंत्री गुर्जर का वादा पूरा हो गया।आईपी कालोनी को नगर निगम के अधीनस्त लाने के लिए पार्षद अजय बैसला ने केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, निगमायुक्त मोहम्मद साइन, वरिष्ठ उप महापौर देवेंद्र चौधरी को धन्यवाद किया है।अजय बैसला ने कहा कि आज क्षेत्र में हजारों लोग इस फैसले से काफी खुश हैं जिसका श्रेय केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर को जाता है।