आशीर्वाद यात्रा को काले झण्डे दिखाने पर इनेलेा प्रदेश प्रवक्ता उमेश भाटी नजरबंद।
City mirrors.in- प्रदेश में बढ़ रहे भ्रष्टाचार, लचर कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य एवं शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं की खस्ता हालत को उजागर करने पर तिगांव विधानसभा क्षेत्र में इनेलो प्रदेश प्रवक्ता उमेश भाटी को बुधवार को पुलिस ने नजरबंद कर दिया। जिसे उमश भाटी ने लोकतंत्र की हत्या करार देते हुए कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है और जिस प्रकार प्रदेश में अराजकता का माहौल व्याप्त है, उससे साफ जाहिर होता है कि मुख्यमंत्री अपनी कमियों को छिपाने के लिए जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं। उमेश भाटी ने कहा कि फरीदाबाद सहित पूरे हरियाणा का जिस प्रकार से मुख्यमंत्री ने विनाश किया है, उसको हम उजागर करके रहेंगे और जनता के सामने लाकर रहेंगे। वो हमारी आवाज को दबा नहीं सकते। बुधवार को इनेलो प्रदेश प्रवक्ता उमेश भाटी जब अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ मुख्यमुंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा का हाथ में काले झण्डे लेकर विरोध करने पहुंचे, तो पुलिस ने उनको घर में नजरबंद कर दिया। उमेश भाटी ने कहा कि भाजपाई अहंकार में अंधे होकर अपने विकास की दुहाई देते नहीं थकते, जबकि सच्चाई कुछ और ही है। उमेश भाटी ने बताया कि भाजपा के पिछले 5 साल के शासनकाल में फरीदाबाद जोकि शांतिप्रिय क्षेत्र था आज अपराध नगरी में तब्दील हो गया है। ऐसा कोई दिन नहीं जाता, जब शहर में कोई अपराध की बड़ी घटना घटित न होती हो। आए दिन हत्या, लूटपाट, बैंक-एटीएम डकैती, बलात्कार जैसी घटनाएं आम हो गई हैं। इतना ही नहीं, अब हालात यह हो गए हैं कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को भी नहीं बख्शा जा रहा है। नामी-गिरानी नेताओं तक की हत्या करने से लोग नहीं हिचक रहे हैं। उमेश भाटी ने कहा मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा पूरी तरह फेल साबित हुई है, शहर की जनता इससे बिल्कुल भी इत्तेफाक नहीं रखती। जल्द ही सच्चाई लोगों के सामने होगी। इस अवसर पर उमेश भाटी के साथ इस मौके पर हनुमान खीची, ओमदत्त नागर, चमन मस्तान, संजय श्रीवास्तव, सीमा श्रीवास्तव, कल्पना भाटी, रश्मि भाटी, प्रियंका, श्यामला जी, मोनिका भाटी, मुन्नी लाल, जंग बहादुर, चेतन सिंह के साथ सैंकंडों लोग मौजूद थे।