इरफान खान की मौत के बाद ऋषि कपूर का जाना पूरे देश के लिए बड़े सदमे की बात। विजय बैंसला।

इरफान खान की मौत के दूसरे दिन ऋषि कपूर का जाना पूरे देश के लिए बड़े सदमे की बात है। कोविड-19 के बीच आई इस दुख भरी खबर ने लोगों को अंदर से पूरी तरह हिला कर रख दिया है। ऋषि कपूर जहाँ गुजरे जमाने के सदाबहार और 80 और 90 के दशक के रोमांटिक हीरो थे वही इरफान खान आज के युवा पीढ़ी के दिलों पर राज करते थे। इरफान खान साहब की एक्टिंग देखकर लगता था जैसे वे आज के दौर के संजीव कुमार है। उनके आंखों की एक्टिंग क्या कहने। उनकी लंच बॉक्स, हैदर, पान सिंह तोमर, बिल्लू बारबार सहित कई बेहतरीन मूवी में उनकी एक्टिंग लाजवाब रही। और ऋषि कपूर साहब की फिल्में ज्यादार रोमांटिक रही, कभी कभी , बॉबी, प्रेम रोग, दीवाना, लैला मजनू जैसी कई फ़िल्म को कौन भूल सकता है। अमिताभ बच्चन के तो वो फिल्मी भाई थे। इन सब को याद करते हुए फरीदाबाद में युवाओं के मददगार और चाहते बीजेपी नेता और समाजसेवी विजय बैंसला ने कहा है की इन सितारों का जाना देश और बॉलीवुड के लिये बहुत बड़ा नुकसान है। विजय बैंसला ने कहा है कि दोस्तों लाइफ बड़ी छोटी है। इसलिय लाइफ में जहां भी रहे खुश रहे, दूसरों की मदद करे । और सबसे बड़ी बात व्यवहारिक बने । क्यो की इंसान चला जाता है बस उसकी नेकी और उसके द्वारा किया गया नेक कार्य ही याद रह जाता है। जीवन मेंं बड़े छोटों का सम्मान करें। अपने माँ बाप की सेवा करे। वही आप को आपके जीवन में एक समय काम आएगा। आज बेशक दो महान सितारे हमारे बीच नही रहे ,लेकिन उनके द्वारा किया गया कार्य देशवासियों के बीच हमेशा जिंदा रहेंगा।