उत्तर प्रदेश में दहलाने वाली हत्या: दलित प्रधान के पति को जिंदा जलाया ।
उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन हो रही घटनाओं ने योगी की नाक में दम कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी तो कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगे हुए है। लेकिन कोई न कोई बड़ा अपराध विपक्ष को बैठे बिठाए राजनीति करने का मौका दे ही देती है। अब अमेठी में एक दलित पुरुष को जिंदा जलाकर मारने की वारदात सामने आई है। सांसद स्मृति के दखल के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है। अमेठी में गुरुवार की रात दलित प्रधान के पति को अगवा करके जिंदा जला डाला। रात को वो अधजली हालत में मिले । और हाॅस्पिटल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई। अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी ने इस
मामले में दखल दिया। तब जाकर पुलिस ने कारवाई की ।
पुलिस ने बताया कि घटना मुंशीगंज के बंदोइया गांव की है। यहां ग्राम प्रधान छोटका के पति अर्जुन गुरुवार की सुबह घर से निकले थे। लेकिन जब काफी देर तक घर नही लौटे तो उनके बेटे ने इसकी सूचना पुलिस को दी। रात करीब 10 बजे उनकी अधजली लाश मिली। परिवार ने जिन पांच लोगों पर मारने का शक जताया है। वहीं बात मृतक के एक ऑडियों क्लिप रिकॅडिंग में भी पुलिस को मिली है। जिसमें मृतक उन पांचों पर खुद को जलाने का आरोप लगा रहे है।