एफआईए के प्रयास से एनआईटी औद्योगिक क्षेत्र की वर्लपुल चौक से सारण चौक तक जाने वाली रोड का हुआ शुभारंभ -बीआर भाटिया
फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रयास स्वरूप आज यहां एनआईटी औद्योगिक क्षेत्र की वर्लपुल चौक से सारण चौक तक जाने वाली रोड का शुभारंभ किया गया।
इस सडक़ की लंबाई लगभग 800 मीटर तथा लागत 2 करोड़ रुपए आने का अनुमान है।
इस सडक़ का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री श्री किशन पाल गुज्जर एवम् हरियाणा के कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री किशन पाल गुज्जर ने कहा की औद्योगिक क्षेत्र की सडक़ो के बनने उपरांत श्रमिको ,उद्योगप्तियो के साथ साथ आमजन को भी लाभ पहुंचेगा।
श्री गुज्जर ने कहा की हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और उद्योग मंत्री श्री मूल चंद शर्मा प्रदेश में कार्यरत उद्योगों को सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान करने हेतु कटिबद्ध है।
आपने कहा की एनआईटी के अन्य क्षेत्रों में 30 करोड़ की लागत से 3 मुख्य सडक़ो का शुभारंभ भी जल्द किया जाएगा।
श्री गुज्जर ने कहा की जेवर एयरप्रोट तक ग्रीन रोड बनाने की मांग हेतु प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवम् सडक़ तथा परवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी को पत्र लिख गया है जिसके बहुत जल्दी सकारत्मक परिणाम आने की आशा है।
इस मौके पर हरियाणा के उद्योग मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा की वह जब से उद्योग मंत्री मनोनित हुए है तबसे सडक़ो को बनाने की मांग फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा उठाई जा रही थी।
आपने कहा की जब इस मुद्दे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से बात की गई तो उन्होंने तुरंत सडक़ो के निर्माण हेतु धन और अनुमति प्रदान कर दी जिसके फलस्वरूप आज फरीदाबाद के औद्योगिक क्षेत्र की सडक़ो के निर्माण का कार्य आरंभ हो गया है।
श्री शर्मा ने बताया की एनआईटी के औद्योगिक क्षेत्र की सडक़ो हेतु 26 करोड़ 88 लाख का कुल प्रोजेक्ट है जिसमें 2 करोड़ की सडक़ का निर्माण आज से आरंभ किया गया है जो 1 महीने में बन कर तैयार हो जाएगी।
आपने बयाया की फरीदाबाद के सभी औद्योगिक क्षेत्रों के विकास हेतु सरकार तत्पर है और इंफ्रास्ट्रक्चर सहित मूलभूत सेवायो को जल्द मुहैया करवाया जायेगा।
इस मौके पर एनआईटी विधानसभा के विधायक श्री नीरज शर्मा ने कहा की इस सडक़ के बनने उपरांत श्रमिको के साथ साथ डबुआ कॉलोनी,ज्वाहर कोलोनी,पर्वतीय कॉलोनी के नागरिकों के साथ साथ आमजन को भी लाभ मिलेगा ।श्री शर्मा ने इस हेतु केंद्रीय मंत्री श्री किशन पाल गुज्जर और उद्योगमंत्री श्री मूलचंद शर्मा आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान श्री बी आर भाटिया ने केंद्रीय मंत्री श्री किशन पाल गुज्जर तथा हरियाणा के उद्योग मंत्री श्री मूलचंद शर्मा का स्वागत करते कहा की एफआइए के इंफ्रास्ट्रक्चर पैनल के चेयरमैन श्री के सी लखानी के मध्यम से उद्योग हित में सडक़ो के निर्माण हेतु आवाज उठाई जा रही थी जिसके अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र की सडक़ो का निर्माण कार्य आरंभ किया गया किंतु एनजीटी की रोक उपरांत निर्माण कार्य रोक दिए गए।
श्री भाटिया ने कहा की एनजीटी द्वारा सडक़ निर्माण को मंजूरी मिलने के बाद कार्य आज ही आरंभ किया गया जिसके लिए केंद्रीय मंत्री एवम् हरियाणा के कैबिनेट मंत्री बधाई के पात्र है।
श्री भाटिया ने बताया की वर्लपूल चौक से सारण चौक तक की सडक़ को बनाने के बाद एनआईटी की बाकी सडक़ो को भी नियमित रूप से पूरा किया जाएगा।
इस अवसर पर डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान श्री जे पी मल्होत्रा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत करते कहा की हरियाणा सरकार द्वारा जारी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्टों को शीघ्रता से समाप्त किया जाना चाहिए ताकि क्षेत्र के उधोगप्तियो एवम श्रमिको को राहत मिल सके।
इस अवसर पर सर्व श्री एस पी अग्रवाल,आशीष जैन,प्रमोद राणा,जितेंद्र शाह,रवि भूषण खत्री,ऋषि अग्रवाल,राजेश भाटिया, सहित अन्य उद्योग पतियों एवम् गणमान्य लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय
रही।