Citymirrors-news-ओट्स एल्यूमिनी सोसाइटी दिल्ली और लघु उद्योग भारती के संयुक्त तत्वावधान नीलम- बाटा रोड स्थित होटल डिलाइट में एक ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस ट्रेनिंग कार्यक्रम का विषय न्यू 7 क्यूसी टूल्स था। जिसमें विभिन्न कंपनियों से आए प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत में ओट्स एल्यूमिनी सोसाइटी दिल्ली रीजन के प्रेसिडेंट आरके गुप्ता ने लघु उद्योग भारती के प्रधान रवि खत्री और और सी दास ग्रुप के एमडी आरके भाटिया का बुके से स्वागत किया । इस मौके पर कार्यक्रम में ट्रेनिंग के लिए मुख्य रूप से एसके आर शर्मा मौजूद थे। जिन्होंने न्यू 7 क्यूसी टूल्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी।एसके आर शर्मा ने विभिन्न कंपनियों से आए प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि 7 मूल क्यूसी उपकरण आपको अधिक उत्पादक होने और लागत को कम करने में मदद कर सकते हैं। जिनका उपयोग गुणवत्ता जागरूक कंपनियों द्वारा अपने उत्पादों और सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार के लिए किया जाता है। इन उपकरणों का उपयोग करके, आप अपनी प्रक्रियाओं को अधिक स्पष्ट रूप से देख पाएंगे, बड़ी समस्याओं को देख पाएंगे, गुणवत्ता में उतार-चढ़ाव को नियंत्रित कर सकते हैं और भविष्य के दोषों से बचने के लिए समाधान पा सकते हैं।इस मौक पर ओट्स एल्यूमिनी सोसाइटी दिल्ली रीजन के प्रेसिडेंट आरके गुप्ता ने बताया कि गुणवत्ता नियंत्रण (QC) एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके माध्यम से एक व्यवसाय यह सुनिश्चित करना चाहता है कि उत्पाद की गुणवत्ता कम या शून्य त्रुटियों के साथ बनी रहे या उसमें सुधार हो। आज इस एक दिन के वर्कशॉप में गुणवत्ता नियंत्रण का एक प्रमुख पहलू अच्छी तरह से परिभाषित नियंत्रणों की स्थापना करना है। इस तरह के वर्कशॉप नियंत्रण गुणवत्ता के मुद्दों के उत्पादन और प्रतिक्रियाओं दोनों को मानकीकृत करने में मदद करते हैं। इस मौके पर विक्टोरा टूल्स, वीजी इंडस्ट्रीज ,आरबीइंटरप्राइजिज,हिंद हाइड्रोलिक्स,महारानी पेंट्स सहित कई कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।