किसान आन्दोलन के चक्का जाम के समर्थन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव बलजीत कौशिक के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गाड़ियों के हॉर्न बजाकर समर्थन दिया
आज दिनांक 6 फरवरी 2021 को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा कु. शैलजा जी के निर्देशानुसार किसान आन्दोलन के चक्का जाम के समर्थन में फरीदाबाद के दशहरा मैदान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव बलजीत कौशिक के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गाड़ियों के हॉर्न बजाकर समर्थन दिया उन्होंने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है आज भी 70% से ज़्यादा जनता कृषि क्षेत्र पर निर्भर है और कृषि क्षेत्र लगभग 50 प्रतिशत आबादी को एम्पलॉयमेंट भी देता है आज हमारा देश का किसान अपनी माँगो को लेकर जो तीन काले क़ानून भारतीय जनता पार्टी ने पास किए हैं उनको ख़ारिज करने की माँग को लेकर धरने पर बैठा है लगभग 70दिनों से धरने पर बैठा है और सरकार से माँग है कि इन तीनों को तीनों काले कानूनों को रद्द किया जाए ख़ारिज किया जाए और साथ में यह भी बताना चाहते हैं भाजपा सरकार इन किसानों के आंदोलन को विफल करने के लिए प्रयास कर रही है लेकिन यह अब जन आंदोलन बन चुका है और अब जनता की आवाज को दबाया नही जा सकता है
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी अनीश पाल अशोक रावल योगेश ढींगरा पूर्व पार्षद अश्वनी कौशिक संजय सोलंकी विनोद कौशिक सतवीर डागर एल एन मित्तल प्रेम धीमान दानिश सी एल भारद्वाज सोनू सलूजा जय भगवान भारद्वाज महेंद्र यादव मेहरचंद शर्मा डिप्टी चाचा रविन्द्र यादव देवीराम अवध किशोर मोहित अरोड़ा जान मोहम्मद आदि मौजूद थे