कुमाऊं सांस्कृतिक एवं कल्याण संघ फरीदाबाद ने किया उत्तरायणी कौतिक का महा-आयोजन किया।
Citymirrors-news-NH 4 स्थित कम्युनिटी सेंटर में कुमाऊं सांस्कृतिक एवं कल्याण संघ फरीदाबाद द्वारा उत्तरायणी कौतिक का महा आयोजन किया गया। आयोजन में भारतीय संस्कृति के विभिन्न रंगों की झलक दिखी उत्तराखंड से आए प्रवासी निवासी के नन्हे-मुन्ने कलाकारों द्वारा उत्तराखंडी संस्कृति की सुंदर प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री राम सिंह बिष्ट प्रसिद्ध समाजसेवी द्वारा किया गया उत्तरायणी कौतिक में कलाकारों ने अद्भुत प्रस्तुति दी कलाकारों की रंगारंग प्रस्तुति ने सभी दर्शकों का और आए अतिथियों एवं सभी जनता का मन मोह लिया। उन गीतों के कुछ अंश इस प्रकार हैं। हाय काकड़ी चिलमा लोन पीसो फिल्म सलमा ओ मोहना तू बसी बसी गछ मेरे दिल माउत्तरायणी कौतिक लागू सरयू बगड़ मां तू ले आए मेले ओला बागनाथ मंदिर में जोला जोला। चेता की चत वाला चेता की चत वाला हा हा हा चेता की चत वाला हा हा हा शिवजी का बागवान…… सुन रे दगड़िया बात सुनी जा बात सुनी जा मेरी…….
रह गया इस अवसर पर उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक एवं गढ़वाली कुमाऊनी जौनसारी भाषा अकादमी दिल्ली सरकार, भी उपस्थित हुए और उन्होंने अपने मधुर स्वर से उपस्थित सभी दर्शकों का अपने गीतों से मन मोह लिया उनके गीतों के बोल मेरी मनीला ढाणी तेरी बलाई न्यू ला, आजकल है रे जवाना मेरी नौली प्राण
इस अवसर पर श्री गोविंद सिंह नेगी श्रीमती मंजू पांडे श्री गणेश जोशी श्री ओम प्रकाश गौड़ ,श्री राकेश घड़ियाल , श्री बीसी बिष्ट ,श्री वीरेंद्र सिंह डंगवाल एवं श्री हैप्पी मल्होत्रा जी विशिष्ट अतिथि थे। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष श्री भुवन चंद्र पंत द्वारा आए सभी उपस्थित गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया एवं संघ द्वारा चलाए जा रहे समाज कल्याण के कार्यों के बारे में विस्तार से बताया गया। अंत में संस्था के सांस्कृतिक सचिव द्वारा सभी कलाकारों का उपस्थित अतिथियों का शासन प्रशासन एवं पुलिस का धन्यवाद किया।