कोतवाली थाने में तैनात किरण बाला ने 5 वें नेशनल मास्टर गेम वाराणसी 2023 आयोजित प्रतियोगिता में हैंडबॉल में गोल्ड और बास्केटबॉल में सिल्वर मेडल जीता
कोतवाली थाने में तैनात किरण बाला ने 5 वें नेशनल मास्टर गेम वाराणसी 2023 आयोजित प्रतियोगिता में हैंडबॉल में गोल्ड और बास्केटबॉल में सिल्वर मेडल जीता
पुलिस आयुक्त महोदय ने गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई दी। उज्जवल भविष्य और आगे बढ़ते रहने की दी शुभकामनाएं
फरीदाबाद- पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि किरण बाला 2017 मे बतौर एसपीओ फरीदाबाद पुलिस में भर्ती हुई थी। किरण जिला चरखी दादरी के गांव जोजु खुर्द की रहने वाली है। जिसका का जन्म वर्ष 1985 में हुआ था। अभी कोतवाली थाना में एसपीओ पद पर जनरल ड्यूटी के लिए तैनात है। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में नेशनल मास्टर गेम की पाचवीं प्रतियोगिता का आयोजन 11 फरवरी से 14 फरवरी के बीच आयोजित था। किरण वाला ने वाराणसी में होने वाले 5 वें नेशनल मास्टर गेम की प्रतियोगिता में हैंडबॉल और बास्केटबॉल में हिस्सा लिया। हैंडबॉल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल तथा बास्केटबॉल प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त किया है।
उन्होने बताया है किरण वाला अभी कोतवाली पुलिस थाना में तैनात है। आज पुलिस आयुक्त ने किरण बाला को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए दी ।