कोरोना वायरस को लेकर हरियाणा में लगी धारा 144 – फरीदाबाद भी पहुँचा पहला संदिग्ध मामला
CITYMIRRORS-NEWS(AGENCY)हरियाणा में कोरोना वायरस से ग्रस्त मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब तक पांच मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि फरीदाबाद जिले में एक मामला सामने आ रहा है। विदेश से आई महिला सेक्टर-11ए के आस-पास रहने वाली एक महिला कोरोना वायरस से ग्रस्त हो सकती है। इसी के आधार पर परिवार के लोगों ने महिला को हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। महिला कुछ दिन पहले विदेश से आई थी। जिला उपायुक्त यशपाल यादव ने इस बात की पुष्टि की है। एक निजी अस्पताल में महिला का इलाज चल रहा है। प्रसाशन पूरी तरह से महिला और उसके परिवार पर नजर रख रहा है। वहीं हालातों को देखते हुए सरकार ने प्रदेश में धारा 144 लगा दी है। अब कहीं भी 5 या इससे अधिक लोग एकत्रित नहीं हो सकेंगे। गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजय वर्धन ने इस संबंध में सभी जिलाधीश, पुलिस आयुक्तों को निर्देश जारी कर दिए हैं। फिलहाल बस, ट्रेन व आपातकालीन सेवाओं में इससे छूट रहेगी।
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि शुक्रवार से आगामी आगामी आदेशों तक प्रदेश में धारा-144 लागू रहेगी। इस समय कोरोना की टेस्टिंग के लिए दो लैब काम कर रही हैं। दो और मेडिकल कॉलेज में लैब की जरूरत केंद्र सरकार को भेजी गई है। ऐसा कोई भी आदमी नहीं है जो ट्रेस ना हुआ हो, हमारे पास सब की पूरी जानकारी उपलब्ध है, जो विदेश से हरियाणा में आए हैं उनको होम कोरोंटाइन किया गया है। अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए।
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि शुक्रवार से आगामी आगामी आदेशों तक प्रदेश में धारा-144 लागू रहेगी। इस समय कोरोना की टेस्टिंग के लिए दो लैब काम कर रही हैं। दो और मेडिकल कॉलेज में लैब की जरूरत केंद्र सरकार को भेजी गई है। ऐसा कोई भी आदमी नहीं है जो ट्रेस ना हुआ हो, हमारे पास सब की पूरी जानकारी उपलब्ध है, जो विदेश से हरियाणा में आए हैं उनको होम कोरोंटाइन किया गया है। अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए।