गुरू नानक देवी जी के 550वें प्रकाश पर्व पर निकाले गए भव्य नगर कीर्तिन का नगर निगम के वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी व पार्षद अजय बैसला नेे किया स्वागत।
Citymirrors-news-गुरू नानक देवी जी के 550वें प्रकाश पर्व पर निकाले गए भव्य नगर कीर्तिन का नगर निगम के वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी व पार्षद अजय बैसला नेे सेक्टर-28 स्थित केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर के कार्यालय पर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर देवेन्द्र चौधरी व अजय बैंसला ने इस नगर कीर्तिन की अगुवाई कर रहे निशान साहिब पर माथा टेका और पंज प्यारोंं को सरोपे भेंट कर उनसे आर्शीवाद लिया तथा कीर्तन में भाग ले रहे भक्तों को प्रसाद वितरित किया। इस मौके पर देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि गुरू नानक देव जी ने संगत को सच के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होनें कहा कि गुरू नानक देव जी का जीवन जब तक संसार है तब तक लोगों को प्रेरणा देता रहेगा। इस अवसर पर पार्षद अजय बैंसला ने कहा कि गुरू नानक देव जी ने सभी को धर्म के रास्ते पर चलने की सलाह दी और समाज को एक सूत्र में बांधने का काम किया इसलिए हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए। इस पावन अवसर पर डॉ.कौशल बाठला,मुकेश तोमर,धरम रॉव,सतपाल दायमा अमित मिश्रा,वीके अग्रवाल,उपस्थित थे।