छात्र संघ संगठनों से जुड़े हुए पदाधिकारियों ने मतदान का जमकर किया विरोध। पुलिस ने भाजी लाठी।
citymirrors.news- बुधवार को छात्र संघ चुनाव के दौरान एबीवीपी को छोड़कर बाकी छात्र संघ संगठनों से जुड़े हुए पदाधिकारियों ने मतदान का जमकर विरोध किया। कॉलेज में अंदर जबरन प्रवेश को लेकर छात्रों और पुलिस के बीच झड़पें हुई। इसके बाद पुलिस भी पीछे नहीं हटी और लाठी चार्ज कर दिया। लाठी चार्ज होते ही छात्रों में भगदड़ मच गई। पुलिस की लाठियां लगने से कई छात्र घायल हो गए, जिनका इलाज सामान्य अस्पताल में किया गया। मौके पर तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई। छात्र संघर्ष समिति के बैनर तले विभिन्न छात्र संगठन एकत्र हुए थे। इससे पूर्व छात्र नेताओं ने वाईएमसीए यूनिवर्सिटी के गेट पर भी प्रदर्शन किया था। बुधवार को चुनाव के चलते सभी कॉलेज छावनी में तब्दील हो गए थे और दुर्गा रैपिड एक्शन फोर्स के जवान भी तैनात किए गए थे। 6 कॉलेजों में 3 घंटे हुआ मतदान