जंगली और बिल्ला पर भी होगा 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित
फरीदाबाद: जंगली और बिल्ला दोनों अपराधियों पर फरीदाबाद पुलिस ने 50-50 हजार रुपए रखने की घोषणा की है।
आपको बता दें कि जंगली और बिल्ला दोनों अपराधियों पर जानलेवा हमला करने, हाथ पैर तोड़ने और गोली चलाने के तहत फरीदाबाद जिले के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं।
आरोपियों ने वर्ष 2017 में चावला कॉलोनी निवासी भगत सिंह पर जानलेवा हमला किया था।
इसके अलावा आरोपियों ने वर्ष 2019 में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ इकबाल संधू पर जानलेवा हमला किया था जिसमें प्रधानाचार्य के हाथ पैर भी तोड़ दिए थे।
दोनों अपराधी लोगों में अपना भय बनाने के लिए इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देते हैं।
पुलिस कमिश्नर श्री ओ पी सिंह ने दोनों अपराधियों पर 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित करने के लिए पुलिस महानिदेशक हरियाणा को पत्र लिखा गया है।
जल्द ही दोनों आरोपियों पर 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया जाए।