जीवा स्कूल के छात्रों ने हिन्दी पखवाड़े में भाग लिया
दिनांक 14/09/22फरीदाबादसैक्टर21बीस्थितजीवापब्लिक स्कूल में छात्रों नेहिन्दी पखवाड़े में भाग लिया।पहलीसितंबरसे14सितंबर तक देशमेंहिन्दी पखवाड़े का आयोजनहोताहै।देश के सभीशिक्षणसंस्थानों व कार्यालयों में हिन्दीभाषाके सम्मान में कई प्रकारसेहिन्दी के कार्यक्रम आयोजित किए जातेहै।हिन्दीभाषा कोदेश की राष्टï्रभाषा का सम्मानप्राप्त है औरराष्टï्रभाषा का सम्मान करनाहम सभी का कत्र्तव्यहै।जीवापब्लिक स्कूल में छात्रों नेराष्टï्रभाषा के प्रति सम्मान की भावना कोदर्शातेहुए विद्यालय में हिन्दी पखवाड़े के अवसर पर हिन्दीसाहित्यकी विभिन्नविधाओं सेयुक्त कई विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत किए,जिसमें विद्यालय के सभी कक्षाओं के छात्रों नेहिन्दी में ही अपनीप्रस्तुतिदी औरहिन्दीभाषा पर अपनीदक्षता कोदर्शाया। कक्षाछठीसेलेकर नौवीं कक्षा तक के छात्रों नेविशेष कार्यक्रम के दौरान आयोजितविभिन्नप्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लिया।प्रतियोगिता में दोहा, श्लोक, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरीप्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रत्येक छात्र की प्रस्तुति आत्मविश्वाससेपरिपूर्णरही।छात्रों ने अपनेविचारों को अत्यंत शानदार ढंग से व्यक्त किया।हिन्दीहमारी अपनीभाषाहै अत:छात्रों नेबताया कि यदिहम अपनीभाषा में अपनेविचारअभिव्यक्तिकरतेहैंतोहमारी अभिव्यक्तिअत्यंत सशक्त ढंग सेहोतीहै। सच कहा गयाहै कि मन की अभिव्यक्ति अपनीभाषा में ही व्यक्त की जा सकतीहै।छात्रों नेहिन्दी में दोहे, श्लोक इत्यादिप्रस्तुत कर समां बांधदिया।प्रश्नोत्तरीप्रतियोगितामें छात्रों नेसोच-समझकर अपनेप्रश्नों के उत्तरदिए औरवाद-विवादप्रतियोगितामें भीछात्रों नेउच्च कोटि का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में विजेतारहेछात्रों के नाम इस प्रकारसेहैं :- दोहाप्रतियोगिता में कक्षाछठीसेश्रेयप्रथम, अनन्यासिंहदूसरे, तनिष्का सिंहतृतीयस्थान पर रही।श्लोक प्रतियोगिता में सातवीं कक्षा की कननप्रथम, देवांशीभारद्वाजद्वितीय, सिमरशर्मातृतीयस्थान पर रही।वाद-विवाद में नौवीं कक्षा की कनिष्का खटाना प्रथम, कशिशद्वितीयस्थान पर रही।वहीं काजल चंदीला कोसर्वोत्तम विषय-वस्तु एवं कृष्णासाहनी कोसर्वोत्तम वक्ता के रूप में पुरस्कृत किया गया।प्रश्नोत्तरीप्रतियोगिता में विजेता दल के छात्रों के नाम इस प्रकारसेहैं :- आठवीं से आदित्य अग्रवाल, अविका श्रीवास्तव, आशनापराशर, नमन शर्मा एवं दिशाशर्मा।
इस अवसर पर विद्यालय की हिन्दी की अध्यापिकाओं नेभीभाग लिया औरसभीने अपने-अपने स्तर पर लेख इत्यादि के रूप में अपनेविचारहिन्दी में प्रकट किए।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्षश्री ऋषिपाल चौहाननेभीहिन्दीभाषा के प्रति सम्मानभावना कोप्रकट किया एवं अपनेविचारप्रस्तुत किए।विद्यालय की उपाध्यक्षाश्रीमती चंद्रलता चौहाननेभीसभी कोहिन्दीदिवस की शुभकामनाएँदी।विद्यालय की एकेडमिक एंड एक्सीलेंसहेडश्रीमती मुक्तासचदेव एवं प्रधानाचार्याश्रीमती अपर्णाशर्मानेभीहिन्दीदिवस की शुभकामनाएँ दी।
कैप्शन :- 1 – हिन्दीदिवस के अवसर पर छात्र अपनी-अपनीप्रस्तुतिदेतेहुए।
3 – हिन्दीदिवस के अवसर पर विद्यालय के अध्यक्षश्री ऋषिपाल चौहान अपनेविचार व्यक्त करतेहुए।
7 – वाद-विवादप्रतियोगिता में छात्र अपनेविचार व्यक्त करतेहुए।