जुडिशल एनक्लेव सेक्टर 15A, फरीदाबाद में 50 फलदार पौधों का हुआ रोपण।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री दीपक गुप्ता के दिशा निर्देशानुसार एवं श्री मंगलेश कुमार चौबे मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद के तत्वाधान में पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए पौधा लगाने की मुहिम जारी की हुई है जिसके तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद ने प्रथम चरण में 10000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा हुआ है इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए मैं इसी कड़ी के अंदर प्राधिकरण द्वारा आज जुडिशल एनक्लेव सेक्टर 15A, फरीदाबाद में 50 फलदार पौधों का रोपण किया गया जिनमें आम अमरूद नींबू कड़ी पत्ता बैगन बुलिया अन्य फलदार पौधे लगाए गए पौधों का रोपण की शुरुआत श्री राजेश गर्ग अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने की एवं श्री नरेंद्र शर्मा ,श्री के पी सिंह अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ,श्रीमती कुमुद गुगनानी डीजे परिवारिक न्यायालय फरीदाबाद व श्री संदीप चौहान मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी व श्री विवेक चौधरी , किमी सिंगला ,मोहम्मद सगीर जुडिशल मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी आदि ने भी अलग-अलग पौधारोपण करके प्राधिकरण के इस कार्यक्रम को सफल बनाया इसी मौके पर श्री राजेश गर्ग अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने कहा कि पौधा लगाना अलग बात है उनकी देखभाल करते हुए उन्हें बड़ा करना व उनका लालन पोषण करना उससे भी बड़ा कार्य है श्री राजेश गर्ग जी ने सभी न्यायिक अधिकारियों को लगाए गए पौधों का संरक्षण करने की जिम्मेदारी उन्हीं को दी तथा इसी मौके पर श्री मंगलेश कुमार चौबे मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाते हुए वह सहयोग करने वाले रोटरी क्लब फरीदाबाद के सदस्यों पंकज गर्ग व संत गोपाल , मनोहर पुनियानी, जितेंद्र छाबड़ा आदि व प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता गण रविंद्र गुप्ता राजेंद्र गौतम रामवीर तंवर ओम प्रकाश सैनी आदि का धन्यवाद करते हुए लड्डुओं का वितरण किया तथा रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा श्री राजेश गर्ग, श्री नरेंद्र शर्मा ,श्री के पी सिंह अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश व श्री संदीप चौहान मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी का सम्मान के रूप मे प्लांटर शफलिंग भेंट किए