थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो के स्वस्थ जीवन, लम्बी आयु व् श्री रामलला जी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा
थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो के स्वस्थ जीवन, लम्बी आयु व् श्री रामलला जी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के निर्विध्न स्थापना की कामना के लिए फाउंडेशन अगेंस्ट थेलासीमिया व् केयर फॉर थैलासीमिया द्वारा एक भजन कीर्तन सभा आयोजन दा सेंट्रल व्यू होटल एंड बैंक्वेट्स सेक्टर 12 फरीदाबाद में किया गया जिसमे देश विदेश में जाने पहचाने गायक श्री सुनील ध्यानी व् श्रीमती मंजीत ध्यानी [ दिव्य चैनल प्रसिद्ध ] ने बच्चो के साथ मिलकर भजन गाये। बच्चे भजन सुन मंत्र मुग्ध हो गए।
फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया के प्रधान श्री बी. दास. बतरा ने बताया की संस्था इस दिवस को पिछले काफी समय से मानती आ रही है। यह दिवस विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान श्री कपिल देव जी का जन्मदिन होता है। श्री देव जी ने उस समय फरीदाबाद में आकर रक्तदान दिया जब थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो को एक यूनिट रक्त के लिए दिल्ली के बार बार चक्कर लगाने पड़ते थे। यह दिवस संस्था प्रेरणा दिवस के रूप में मानती है। जो थैलासीमिया ग्रस्त संस्थाए विदेशो में भी थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो के लिए काम कर रही है वो भी इस दिवस को मानती है। आज हरियाणा में सब से ज्यादा रक्तदान फरीदाबाद होता है तो इस सब का श्रेय श्री कपिल देव को ही जाता है। उन्होंने ने समाज को रक्तदान के लिए हमेशा प्रेरित किया है।
कार्यक्रम की सफलता के लिए श्री भूपेंद्र भाई पटेल मुख्य मंत्री गुजरात ने सन्देश भेज कर बधाई दी
कार्यक्रम में पूजा वशिष्ठ डी सी पी ऑफ़ पुलिस फरीदाबाद ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्तिथ हो कर समाज के उन लोगो को सम्मानित किया जो वर्ष भर थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो के लिए समाज के हर वर्ग को रक्तदान के लिए प्रेरित करते है। पूजा जी ने संस्था द्वारा की जा रही गति विधियों की तारीफ की व् संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना की।
आज जिन समाज सेवियो को पूजा वशिष्ठ जी ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया किया गया उनमे श्री मोहिंदर खुराना, श्री चन्दर बवेजा, सरदार प्रीतम सिंह, सरदार इंदरजीत सिंह सैनी, डॉ सुरेश अरोरा, श्री गुलशन भाटिया, श्री प्रेम बांगा, श्री संदीप सिंघल, श्री अखिल कालिया, श्री गौरव दरबारी, सरदार प्रतिक सिंह, जनहित सेवा संस्थान के श्री सुभाष गहलौत, श्री संत सिंह हुड्डा विशेष थे।
संस्था के महासचिव रवींद्र डुडेजा ने बताया की इस अवसर पर सभी उपस्तिथ लोगो ने प्रतिज्ञा ली की वो समाज को थैलासीमिया के प्रति जागरूक करेंगे ताकि भारत को थेलासीमिया मुक्त बनाया जा सके।
इस अवसर पर भाटिया सेवक समाज के प्रधान सरदार मोहन सिंह, समाज , समाजसेवी श्रीमती चेतना कुकरेजा, श्री मोहिंदर खुराना, श्री विशेष खुराना, श्री राजेश कुकरेजा, यशु गर्ग, श्री अनिल जैन, प्रसिद्ध भजन गायक श्री श्याम कालरा, श्री मनोहर पुण्यानि, नताशा मल्होत्रा, समाजसेवक नीरज चावला, श्रीमती अनीता जैन पूर्व चेयरमैन इनर व्हील क्लब्स 301 की गरिमामय उपस्तिथि रही।
सभी बच्चो को श्री चन्दर बवेजा व् सरदार प्रीतम सिंह के सहयोग से उपहार दिए गए व् लज़ीज खाने का प्रबंध श्री मोहिंदर खुराना व् विशेष खुराना द्वारा किया गया था जिसका बच्चो ने खूब आनंद लिया।
कार्यकर्म के अंत में संस्था के प्रधान श्री बी. दास. बतरा, महासचि रविंद्र डुडेजा, कोषाध्य्क्ष श्री नीरज कुकरेजा, कमलेश डुडेजा,एग्जीक्यूटिव मेंबर श्री जे. के. भाटिया ने सभी उपस्तिथ गणमान्य लोगो का धन्यवाद किया।
फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया के प्रधान श्री बी. दास. बतरा ने बताया की संस्था इस दिवस को पिछले काफी समय से मानती आ रही है। यह दिवस विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान श्री कपिल देव जी का जन्मदिन होता है। श्री देव जी ने उस समय फरीदाबाद में आकर रक्तदान दिया जब थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो को एक यूनिट रक्त के लिए दिल्ली के बार बार चक्कर लगाने पड़ते थे। यह दिवस संस्था प्रेरणा दिवस के रूप में मानती है। जो थैलासीमिया ग्रस्त संस्थाए विदेशो में भी थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो के लिए काम कर रही है वो भी इस दिवस को मानती है। आज हरियाणा में सब से ज्यादा रक्तदान फरीदाबाद होता है तो इस सब का श्रेय श्री कपिल देव को ही जाता है। उन्होंने ने समाज को रक्तदान के लिए हमेशा प्रेरित किया है।
कार्यक्रम की सफलता के लिए श्री भूपेंद्र भाई पटेल मुख्य मंत्री गुजरात ने सन्देश भेज कर बधाई दी
कार्यक्रम में पूजा वशिष्ठ डी सी पी ऑफ़ पुलिस फरीदाबाद ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्तिथ हो कर समाज के उन लोगो को सम्मानित किया जो वर्ष भर थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो के लिए समाज के हर वर्ग को रक्तदान के लिए प्रेरित करते है। पूजा जी ने संस्था द्वारा की जा रही गति विधियों की तारीफ की व् संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना की।
आज जिन समाज सेवियो को पूजा वशिष्ठ जी ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया किया गया उनमे श्री मोहिंदर खुराना, श्री चन्दर बवेजा, सरदार प्रीतम सिंह, सरदार इंदरजीत सिंह सैनी, डॉ सुरेश अरोरा, श्री गुलशन भाटिया, श्री प्रेम बांगा, श्री संदीप सिंघल, श्री अखिल कालिया, श्री गौरव दरबारी, सरदार प्रतिक सिंह, जनहित सेवा संस्थान के श्री सुभाष गहलौत, श्री संत सिंह हुड्डा विशेष थे।
संस्था के महासचिव रवींद्र डुडेजा ने बताया की इस अवसर पर सभी उपस्तिथ लोगो ने प्रतिज्ञा ली की वो समाज को थैलासीमिया के प्रति जागरूक करेंगे ताकि भारत को थेलासीमिया मुक्त बनाया जा सके।
इस अवसर पर भाटिया सेवक समाज के प्रधान सरदार मोहन सिंह, समाज , समाजसेवी श्रीमती चेतना कुकरेजा, श्री मोहिंदर खुराना, श्री विशेष खुराना, श्री राजेश कुकरेजा, यशु गर्ग, श्री अनिल जैन, प्रसिद्ध भजन गायक श्री श्याम कालरा, श्री मनोहर पुण्यानि, नताशा मल्होत्रा, समाजसेवक नीरज चावला, श्रीमती अनीता जैन पूर्व चेयरमैन इनर व्हील क्लब्स 301 की गरिमामय उपस्तिथि रही।
सभी बच्चो को श्री चन्दर बवेजा व् सरदार प्रीतम सिंह के सहयोग से उपहार दिए गए व् लज़ीज खाने का प्रबंध श्री मोहिंदर खुराना व् विशेष खुराना द्वारा किया गया था जिसका बच्चो ने खूब आनंद लिया।
कार्यकर्म के अंत में संस्था के प्रधान श्री बी. दास. बतरा, महासचि रविंद्र डुडेजा, कोषाध्य्क्ष श्री नीरज कुकरेजा, कमलेश डुडेजा,एग्जीक्यूटिव मेंबर श्री जे. के. भाटिया ने सभी उपस्तिथ गणमान्य लोगो का धन्यवाद किया।
फ़ोटो १ सुनील ध्यानी व मनजीत ध्यानी थेलासिमिया ग्रस्त बच्चों के साथ
२ ड़ी सी पी पूजा वशिष्ट थेलासिमिया ग्रस्त बच्चों साथ सेल्फ़ी लेते