धारा 370 हटाकर मोदी ने बनाया कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग । गौरव भाटिया
Citymirrors-news भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाकर जो ऐतिहासिक कदम उठाया है, उसे पूरे विश्व में चर्चा हो रही है परंतु कांग्रेस पार्टी धारा 370 हटने से खुश नहीं है इसलिए वह इस मुद्दे पर अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि आजादी से लेकर अब तक जम्मू कश्मीर में करीब 41 हजार लोग आतंकवाद का शिकार होकर मौत के आगोश में समा चुके है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाकर कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाकर वहां विकास के द्वार खोलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरगामी एवं सकारात्मक सोच का ही परिणाम है कि आज पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है। भाटिया गुरुवार को सेक्टर-11 स्थित मिलन वाटिका में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उनके साथ मुख्य रुप से भाजपा के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, राष्ट्रीय पेनलिस्ट प्रवक्ता राजीव जेटली, महिला आयोग की सदस्य रेनू भाटिया, मीडिया प्रभारी अनिल प्रताप सिंह मौजूद थे। गौरव भाटिया ने कहा कि मनोहर सरकार ने महिला अपराधों पर रोकथाम लगाने से उद्देश्य से हर जिले में महिला थाने खोले, जिससे जहां पहले महिलाएं अपने साथ हुए अपराधों की शिकायत करने में डरती थी वहीं महिला थाने खुलने से अब वह अपने साथ होने वाले अपराधों की जानकारी देकर न्याय हासिल कर सकती है वहीं प्रदेश में बच्चियों के साथ होने वाले बलात्कार जैसे कृत्यों पर सरकार ने कड़ा संज्ञान देते हुए अपराधियों को सख्त सजा का प्रावधान किया और कई मामलों में तो फांसी तक का भी प्रावधान किया। प्रदेश की मनोहर सरकार ने पांच सालों के दौरान बिना भेदभाव समान रुप से विकास करके लोगों को पारदर्शी शासन देने का काम किया है, यही कारण है कि आज सरकार की नीतियों का लाभ आम आदमी तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के गठन के बाद 48 सालों में कई सरकार बनी, कभी बहुमत की, कभी गठबधन की तो कभी समर्थन की परंतु जितना विकास 5 वर्षाे के दौरान भाजपा सरकार में हुआ, वह अपने आप में एक रिकार्ड है। उन्होंने कहा कि मनोहर सरकार ने राजनीति के मायने बदलने का काम किया है। भ्रष्टाचार का खात्मा करके आम, गरीब को राहत प्रदान करके उसके जीवन को सरल और आसान किया है। भाटिया ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस के दस सालों में हरियाणा में भ्रष्टाचार पनपा है और यही कारण है कि पूर्व मुख्यमंत्री भी सीबीआई व ईडी के रडार पर है। मौजूदा चुनाव में कांग्रेस चारों खानों चित्त है, 24 तारीख के चुनाव परिणाम हुड्डा की दुकान बंद कर देंगे। उन्होंने कहा कि मनोहर सरकार ने बिना पर्ची खर्ची के पांच सालों में 72 हजार लोगों को रोजगार देने का काम किया, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री नौकरियों में बंदरबाट के चलते जेल की हवा खा रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता विकास की पक्षधर है और आने वाली 21 अक्तूबर को अपना जनादेश भाजपा के समर्थन में देकर 24 को फिर से मनोहर सरकार बनाने का काम करेगी।