नई उम्मीद, अवसर व दूरदर्शी सोच वाला है साल 2022 – 23 का आम बजट-अजय जुनेजा
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को देश का आम बजट पेश किया है। लोगों द्वारा इसे लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दी जा रही है। फरीदाबाद के प्रसिद्ध उद्योगपति व जुनेजा ब्राइट स्टील के एमडी अजय जुनेजा ने साल 2022 – 23 के बजट को नई उम्मीदों वाला, लोगों को नए अवसर देने वाला व दूरदर्शी सोच वाला बताया है। उन्होंने कहा कि हमें कोरोना से लड़ते हुए दो साल हो गए हैं। इस तरह की परिस्थितियों के बाद भी यह बजट एक संतुलित व बुनियादी ढांचे को सृद्ढ करने वाला है। इसमें इंफ्रास्ट्रक्चर पर खास कर ध्यान रखा गया है ।आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना का एक साल तक विस्तार करना भी एक अच्छा कदम है। स्टार्टअप कर प्रोत्साहन का मार्च 2023 तक विस्तार करना स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने वाला कदम है। वहीं कॉर्पोरेट टैक्स में छुट न्यू इनवेस्टमेंट को बढ़ावा देने वाला फैसला है। आईटीआर रिटर्नस में गलती सुधारने के लिए 2 साल का समय देने का फैसला भी सराहनीय है। कॉरपोरेट सरचार्ज को 12 प्रतिशत से घटाकर 7 प्रतिश कर दिया गया है। इस तरह के कदमों व्यापार करने में सुगमता होगी। भूमि का डिजिटलीकरण व्यवसाय करने को आसान बनाने की एक अच्छी पहल है।कुल मिलाकर यह एक सकारात्मक बजट है। अजय जुनेजा ने कहा कि डिजिटल यूनिवर्सिटी स्थापित किया जाएगा, पीएम ई-विद्या चैनल लाया जाएगा, 2000-23 में 80 लाख घर बनाए जाएंगे, पोस्ट ऑफिस में भी अब ऑनलाइन ट्रांसफर किया जाएगा अच्छी सोच है। स्टील की कीमत को कंट्रोल में करने की बात कही गई है, जिसका सीधा असर रियल एस्टेट पर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस बजट में कृषि, इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर डिजिटल करेंसी के लिए बड़े एलान किए गए। बिजली सस्ती करने पर की भी बात कही गई है। क्रिप्टो करेंसी को लेकर भी अजय जुनेजा ने सरकार के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से क्रिप्टो इकोसिस्टम को नई पहचान मिलेगी। इसके अलावा बैंक क्रिप्टो इंडस्ट्री को वित्तीय सहायता भी दे सकती है। उन्होंने कहा कि यह हम सब के लिए अच्छी खबर है। इससे क्रिप्टो इंवेस्टर्स को टैक्स फाइलिंग करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। हमारा मानना है कि क्रिप्टो इनोवेशन का भविष्य कानूनी रूप से मान्यता प्राप्त टोकन में केवाईसी अनुपालन लेनदेन में है। 30 प्रतिशत का टैक्सेशन अच्छा कदम हो सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि क्रिप्टो एक्सचेंज व एसेट्स के लिए पार्टी अब खत्म है।