नाहर सिंह स्टेडियम फरीदाबाद में 22 अक्टूबर को होगा भारत-श्रीलकां का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच
CITYMIRR0RS-NEWS- भारत और श्रीलकां के नेत्रहीन खिलाडिय़ों का टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच आगामी 22 अक्टूबर को नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच का उदघाटन केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ. कृष्णपाल गुर्जर व विधायक सीमा त्रिखा प्रात: 9 बजे फीता काटकर और दोनों टीमों के खिलाडिय़ों के बीच टॉस कराकर करेगें। केबीनेट मंत्री विपुल गोयल मैच के समापन अवसर पर मौजूद रहेगें और विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित करेगें। यह जानकारी नेशनल एसोसिएशन फॉर दा ब्लाईड के अध्यक्ष अजीत सिहं पटवा ने दी। अजीत सिंह पटवा ने कहा कि इस मैच को देखने के लिए किसी भी प्रकार का कोई टिकट नहीं रखा गया है। इसलिए ज्यादा संख्या में लोग पहुचें और दोनों ही टीमों के खिलाडियों का हौंसला बढ़ाए।