पंजाब के पटियाला सब्जी मंडी में कल कुछ निहंगों ने पुलिस पर हमला किया था और एक सब इंस्पेक्टर की कलाई तलवार से अलग कर दी थी लेकिन अब अच्छी खबर ये आ रही है कि कड़ी मशक्कत के बाद डाक्टरों ने सब इंस्पेक्टर का हाथ जोड़ दिया है। प्रोफेसर जगत राम निदेशक PGIMER चंडीगढ़ ने बताया कि पंजाब के DGP दिनकर गुप्ता के फोन करके मरीज की जानकारी देने के बाद रमेश शर्मा HOD प्लास्टिक सर्जरी ने डॉक्टर और अन्य लोगों की एक टीम तैयार की। मरीज (ASI हरजीत सिंह) की जांच करने के तुरंत बाद उन्हें सर्जरी के लिए भेज दिया गया था।
उन्होंने बताया कि हाथ पूरी तरह कटे होने के कारण सर्जरी चुनौतीपूर्ण थी। टीम कटे हुए हाथ और मरीज पर लगातार काम कर रही थी। नस को नस, हड्डी को हड्डी और आर्टरी को आर्टरी से जोड़ना था।सर्जरी को पूरा होने में साढ़े7 घंटे लगे। मरीज अभी ठीक है पूरी तरह से ठीक होने में समय लगेगा।