Citymirrors-news- समय समय पर समाज के कामों में अग्रणी रहने वाले पंजाब अग्रवाल समाज ने फिर एक नेक काम को अपने हाथों में लिया है। समाज ने अब बेसहारा गोवंश चिकित्सालय के संचालन का बीड़ा उठाया है। ज्यादा जानकारी देते हुए पंजाब अग्रवाल समाज के प्रमुख सदस्य रांति देव गुप्ता ने बताया कि इस चिकित्सालय में घायल/जख्मी और बीमार गोवंश का प्रारम्भिक उपचार किया जाता हैं एवं जो गोवंश अपने प्राण त्याग देते हैं उनका पूरी विधि विधान से अंतिम संस्कार किया जाता है। जौ गोवंश ज्यादा घायल/जख्मी और बीमार होते हैं उसको नजदीकी हॉस्पिटल में छोडऩे का भी प्रवंध है एवं गो तस्करों से भी गोवंश की रक्षा की पूरी पूरी कोशिश की जाती है। यह चिकित्सालय हिंदुस्तान वैक्यूम गिलास फैक्ट्री के सामने, नजदीक प्याली चौक, एनआईटी फरीदाबाद में स्थिति है। रांति देव गुप्ता ने बताया कि गोवंश की जिम्मेदारी हमारे समाज ने अग्रवन्धु के लगातार इस तरह के कार्य
में दिल खोलकर सहयोग देने को ध्यांन में रख कर ली है। समिति को पूरा विश्वास है कि आप हर बार की तरह इस वार भी समाज इस पुण्य कार्य मे अपना सहयोग अवश्य प्रदान करेगा