परफेक्ट ब्रेड के निर्माता और एफसीसीआई प्रेसिडेंट एच के बत्रा ने पीएम केयर फंड के लिए 1 लाख का चेक केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को दिया।
एल आर फूड प्राइवेट लिमिटेड (परफेक्ट ब्रेड) के निर्माता फरीदाबाद चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रधान और समाजसेवी श्री एच के बत्रा ने देश पर आए कोरोना संकट को देखते हुए पीएम केयर फंड में 1 लाख का चेक दान किया है। यह चेक शनिवार को श्री एच के बत्रा ने केंद्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर को एक भेंट के दौरान दिया। गौरतलब है कि एच के बत्रा इससे पहले भी हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में 1लाख का चेक दे चुके है। अपने पाठकों को बताते चले कि फरीदाबाद की एल आर फूड प्राइवेट लिमिटेड (परफेक्ट ब्रेड) ने जब भी देश पर आर्थिक संकट गहराया है मदद के लिये आगे आया है। निर्माता एच के बत्रा कहते है कि जब पूरे विश्व इस कोरोना वायरस से पीड़ित है। और वही देश भर में लॉक डाउन 4.0 चालू हो चुका है। और अब धीरे धीरे ज़िंदगी पटरी पर लौट रही है। उद्योग खुल रहे है। केंद्र सरकार भी अपनी तरफ से हर तरह से मदद कर रही है। लेकिन जो सबसे बड़ी बात है। वह हम सब को कोविड 19 से अलर्ट रहना है। डरना नही है। बचाव करना है। सोशल डिस्टेंस के साथ जीने की आदत डालनी है। मास्क लगाना है। और घर से बाहर बे मतलब के नही निकलना है। चौथे लॉकडाउन शुरू होने के बाद कोविड अभी गया नही है। केस जहां बड़ रहे है। वही इलाज भी हो रहा है। हमे अपना बचाव करना है। और जो लोग भी सम्पन्न है। वे आर्थिक रूप से सरकार की मदद करे । देश सेवा की मिसाल पेश करे।