पीएम मोदी के 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा से फरीदाबाद उद्योगों को मिलेंगी नई ऊर्जा। अरुण बजाज

20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज एक बहुत बड़ा फैसला है मोदी जी का विजन और सबका साथ सबका विकास, यह बहुत बड़ा और सोच से भी ऊपर लिया गया फैसला,यह एमएसएमई सैक्टर के लिए बहुत बड़ा सहारा बनने वाला है । यह कहना है फरीदाबाद के उद्योगपति और लघु उद्योग भारती राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अरुण बजाज जी का ।उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने आज मास्टर स्ट्रोक खेलते हुए 20 लाख करोड़ आर्थिक पैकेज की घोषणा की, जिसका फरीदाबाद के उद्योग जगत ने काफी प्रशंसा की है। अरुण बजाज ने इसे एक ऐतिहासिक कदम बताया है। और कहा है की फरीदाबाद की इंडस्ट्रीज शुरू से ही एक आर्थिक पैकेज की मांग कर रही थी। और इसको लेकर केंद्र और हरियाणा सरकार से बड़े राहत पैकेज के लिये आग्रह कर रही थी। आज मोदी जी ने अपने भाषण में साफ तौर पर एमएसएमई,कुटीर उद्योग, लघु एंव मझोले उद्योग पर ध्यान दिया है। जो करोड़ों लोगों की आजीविका का साधन हैं। जो आत्मनिर्भर भारत के संकल्प का आधार है। और इसलिये हम उम्मीद करते है कि एक दो दिन के अन्दर वित्त मंत्री सीतारमण उद्योगों के लिये बड़ी घोषणा कर सकती है। ।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments