प्रक्रूथी ट्रस्ट व मानव सेवा समिति ने लगाया वैक्सीन शिविर
मानव सेवा समिति व प्रक्रूथी ट्रस्ट ने स्वास्थ्य विभाग ईएसआई हॉस्पिटल सेक्टर 8 के सहयोग से शनिवार को समिति के कार्यालय मानव भवन सेक्टर 10 में कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप लगाया जिसमें 81 लोगों को पहली डोज व 49 लोगों को सेकंड डोज लगाई गई। इस कैंप के सफल आयोजन में आयोजक मंडल के सदस्य रमा सरना, सुरेंद्र जग्गा, संजीव शर्मा, अनूप गुप्ता, प्रदीप टिबड़ेबाल, जितिन गौड़, संदीप राठी, विनीता गुप्ता, वेद प्रकाश गोयल, कोमल, दीक्षा की विशेष भूमिका रही। समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा, चेयरमैन अरुण बजाज, चेयरमैन प्रोजेक्ट अमर बंसल, महिला मंडल की चेयरमैन उषाकिरण शर्मा, महिला सेल की राज राठी,कमला वर्मा, रेनू चतरथ ने ईएसआई हॉस्पिटल की डॉ शालनी, सुपर वाइजर कमलेश व एएनएम मंजीत को सम्मान पट्टिका व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।