नगर निगम प्रशासन एनआइटी में बड़ी तोड़फोड़ और सीलिंग की कारवाई को अंजाम देने वाला था। इसकों लेकर नगर निगम ने पूरी तैयारी भी पूरी कर ली थी । लेकिन मेले में पुलिस फोर्स होने के कारण इस कारवाई को आगे के लिए टाल दिया गया है। अब यह बड़ी कारवाई सूरजकुंड मेला खत्म होने के बाद होगी । प्रशासन नहीं चाहता कि इतनी बड़ी कारवाई को बिना पुलिस फोर्स दस्ते के
किया जाए । इसलिए अब 15 फरवरी तक लोगों को राहत दी गई है। अब कारवाई 15 फरवरी के बाद कभी भी हो सकती है। नगर निगम की कारवाई को लेकर लोगों में जहां काफी रोष है । इस वजह से बड़ा फसाद हो सकता है। इसलिए पुलिस फोर्स
के बिना नगर निगम के अधिकारी इस कारवाई को करने से बच रहे है। वहीं इन सब मामले को लेकर शुक्रवार को काफी संख्या में लोगों ने नगर निगम कमिश्नर यश गर्ग से मुलाकात भी की । जिसके बाद यह कारवाई को 15 तक रोक लगा दी गई
है। गौरतलब है कि नगर निगम के इंफोर्समेंट विभाग ने एनआइटी नंबर 1,2,3,5 में नोटिस चस्पा दिया है और उसमें साफ तौर पर लिखा है कि यह कारवाई हाईकोर्ट के द्वारा की जा रही है। नगर निगम द्वारा यह कारवाई 3490/2012 के आधार पर होनी है। इसी आधार पर ही सीलिंग और व तोड़फोड़ की कारवाई होगी । और यह सारा रिकोर्ड हाईकोर्ट को भेजा जाएगा।