फरीदाबाद में GST इंस्पेक्टर-ऑपरेटर 15 हजार लेते काबू:फर्म मालिक को जीएसटी नंबर रद करने की धमकी देकर मांगी थी रिश्वत
हरियाणा के फरीदाबाद में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम जीएसटी के इंस्पेक्टर और डाटा एंट्री ऑपरेटर को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। एक व्यापारिक फर्म का जीएसटी (GST) नंबर रद करने की धमकी देकर रुपए मांगे गए थे। एसीबी ने दोनों को कार्यालय के पास से गिरफ्तार किया है। दोनों से पूछताछ कर और जानकारी जुटाई जा रही है।
बताया गया है कि सेक्टर-55 निवासी परविंदर सिंह ने एसीबी को शिकायत दी थी कि जीएसटी विभाग की ओर से जीएसटी भरने को लेकर अभियान चलाया हुआ है। इसके तहत इंस्पेक्टर विक्रम ने उनकी फर्म का निरीक्षण किया था। कुछ कमियां बता कर उनकी फर्म का जीएसटी नंबर रद करने की धमकी दी गई।
फर्म मालिक परविंदर सिंह ने जीएसटी कार्यालय जाकर इंस्पेक्टर विक्रम से मुलाकात कर अनुरोध किया कि उनका जीएसटी नंबर रद न किया जाए। आरोप है कि इसके लिए इंस्पेक्टर ने 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। फर्म मालिक ने इसकी शिकायत एसीबी को कर दी।
एसीबी ने इसके बाद जीएसटी इंस्पेक्टर को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई। फर्म मालिक ने इंस्पेक्टर से संपर्क साधा और उसे रुपए देने के लिए सेक्टर-12 स्थित कराधान भवन के बाहर आने को कहा। इस दौरान रुपए लेने के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर विनय पहुंचा। उसने परविंदर से रुपए लिए तो एसीबी टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
उससे पूछताछ में जानकारी मिलने के बाद जीएसटी इंस्पेक्टर विक्रम को भी गिरफ्तार कर लिया गया। एसीबी की डीएसपी मीना कुमारी ने बताया कि दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। पूछताछ में कार्यालय में करप्शन से जुड़े कई राज खुलेंगे।