बीजेपी युवा नेता राजन मुथरेजा भारतीय जनता पार्टी फरीदाबाद टीम के कोषाध्यक्ष बने।
Citymirrors-news-गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी फरीदाबाद की और से जिला कार्यकारणी की घोषणा कर दी गई। जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने मीडिया को जारी एक घोषणा पत्र के जरिए विभिन्न पदों के लिए नामों की घोषणा की । सबसे महत्वपूर्ण जिला कोषाध्यक्ष का पद युवा और कर्मठ बीजेपी नेता बड़खल विधानसभा से हर दिल अज़ीज़ राजन मुथरेजा को सौंपा गया । ज़्यादा जानकारी देते हुए नवनियुक्त जिला कोषाध्यक्ष राजन मुथरेजा ने बताया है कि आज ही जिला फरीदाबाद बीजेपी जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा जी ने इसकी जानकारी उन्हें दी । राजन मुथरेजा ने कहा कि मैं तो एक छोटा सा बीजेपी का कार्यकर्ता हु।मुझे जो सम्मान मिला है। वो केवल बीजेपी पार्टी में रहकर मिल सकता है। पद मिलने पर राजन मुथरेजा ने जिला अध्यक्ष गोपाला शर्मा जी का , केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर जी का , कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा जी का और प्रदेश कार्यकारिणी का तहे दिल से धन्यवाद किया है। और विश्वास दिलाया हैंकि जो उन्हें जिम्मेदारी सौपी गई है। उस पर वह पूरी तरह से खरे उतरेंगे। शक की कही गुंजाइश ही नही है। क्योंकि वह ऐसी पार्टी परिवार के सदस्य है जिसके लिय देश पहले है। देश की जनता पहले है।