बुजुर्गो ने फूंका बीके अस्पताल के हार्ट सेंटर का पुतला
फरीदाबाद। ताऊ देवीलाल वृद्वाश्रम के बुजुर्ग का सही स्ंटट ना डालने पर आज वृद्वाश्रम के संचालक किशन लाल बजाज के नेतृत्व में बुजुर्गो ने बीके अस्पताल के मेन गेट पर प्रर्दशन कर सीएमओ और पीएमओ के खिलाफ नारेवाजी की। इसके बाद सभी बुजुर्ग पैदल चलकर बीके चौक पर पहुंचे जहां उन्होनें बीके हार्ट सेंटर का पूतला फूंका। ताऊ देवीलाल वृद्वाश्रम के संचालक किशन लाल बजाज ने बताया है कि आश्रम में रहने वाले बुजुर्ग विजय कुमार का ईलाज बीके अस्पताल के हार्ट सेंटर में 17-6-2022 और 23-6-2022 को हुआ था। जहां उसका स्ंटट डाला गया था। लेकिन स्टंट डलने के बाद भी विजय कुमार को वहीं परेशानी हो रही थी। तब हम उसे लेकर हार्ट सेंटर में लेकर आए तो उन्होनें कहा कि सब ठीक ठाक है। शंका होने पर मैने उसके इलाज की एंजियोग्राफी फोर्टिज एस्कोर्टस अस्पताल से कराई जिसमें स्ंटट सही ना डालना बताया गया। मैने इसकी शिकयत सीएमओ से की लेकिन उन्होनें इसे गंभीरता से नहीं लिया। आज मरीज विजय कुमार की हालत ज्यादा बिगड़ गई तो उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। उन्होनें बताया कि यदि मेरे मरीज को कोई जान का खतरा हुआ तो इसका सीधे सीधे जिम्मेवार हार्ट सेंटर बीके और सीएमओ होगा। यदि जल्दी ही कोई कारवाई नहीं की गई तो हम इसकी शिकायत मुख्यमंत्री और स्वास्थय मंत्री से करेगें और आने वाले दिनो में अस्पताल के खिलाफ एक बड़ा प्रर्दशन करेगें। इसके बाद उन्होनें एक ज्ञापन की कापी सिटी मैजीस्टे्रेट को भी सौंपी।