बड़खल विधानसभा के चहेते विजय प्रताप ने जनता कफ्र्यू को सफल बनाने के लिये जनता का किया धन्यवाद।
सरकार मज़दूर हो कर्मचारी हो या किसान या व्यापारी उद्यमी हो उन सभी के हितों का ध्यान रखेगी: विजय प्रताप सिंह
Citymirrors-news-बड़खल विधानसभा के चहेते कांग्रेस के नेता विजय प्रताप सिंह ने अपनी प्यारी जनता का धन्यवाद करते हुए सफल पालन कर के हिंदुस्तान के लोगों सकारतात्मक सहयोग किया है इस से यह साफ़ है के सभी लोग मिलकर करोना के विरुद्ध लड़ाई के लिए तैयार हैं लोगों ने जिस तरह मिलकर प्रधानमंत्री जी के सुझाव का पालन किया है उससे उम्मीद है कि सब आगे भी हर ज़रूरी सावधानी बरतेंगे ,जिस तरह लोगों ने सही 5 बजे शंख आदि बजा कर उदघोष कर हमारी प्राचीन परंपरा का पालन किया की इस तरह के स्वर नकरात्मक ऊर्जा एवम् कीटाणुओं को नष्ट करते है मैं सभी से आग्रह करता हूं कि सावधानी बरते और सरकार के आदेशों का पालन करे उम्मीद करता हूँ के प्रदेश और केंद्र की सरकारें लोगों के बचाव के कदम के साथ साथ हर वर्ग चाहे वो मज़दूर हो कर्मचारी हो या किसान या व्यापारी उद्यमी हो उन सभी के हितों का ध्यान रखेगी।