भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बड़े बेटे गिरीश नड्डा परिणय सूत्र में बंधे। प्रेम कृष्ण आर्य उर्फ़ पप्पी पहुँचे बधाई देने।।
Citymirrors-news-
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के बड़े बेटे गिरीश नड्डा मंगलवार देर रात परिणय सूत्र में बंध गए। जिसमें भाजपा ओबीसी मोर्चा जम्मू-कश्मीर के सह प्रभारी प्रेम कृष्ण आर्य उर्फ़ पप्पी भाग लेने पहुँचे है। शादी समारोह पैतृक गांव विजयनगर जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश हैं। वहीं हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में कल 28 और आज 29 फरवरी को दावत का आयोजन किया गया है जिसमे केंद्र और राज्य के तमाम बड़े नेता पहुँच रहे हैं । इसके बाद दिल्ली में 6 मार्च को भी रिसेप्शन पार्टी हो सकती है।
इस मौके पर भाजपा ओबीसी मोर्चा जम्मू-कश्मीर के सह प्रभारी प्रेम कृष्ण आर्य उर्फ़ पप्पी उनके पैतृक गांव विजयनगर जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश पहुंचे है। भाजपा ओबीसी मोर्चा जम्मू-कश्मीर के सह प्रभारी प्रेम कृष्ण आर्य उर्फ़ पप्पी ने कहा है कि इतने बड़े पद पर रहते हुए भी इतनी साधारण तरीके से शादी का आयोजन कही न कही जमीन से जुड़े होना समाज के लिये एक उदाहरण भी है। ऐसे गरिमामय पद पर रहते हुए साधारण विवाह का आयोजन अपने आप में मिसाल है। विवाह समारोह में पहुँचने पर प्रेम कृष्ण आर्य उर्फ़ पप्पी ने जेपी नड्डा व उनकी धर्मपत्नी मल्लिका नड्डा से मिलकर नव युगल को हार्दिक बधाई दी। एवं हिमाचल प्रदेश का सुप्रसिद्ध भोजन धाम ग्रहण किया। इस मौके पर पंडित वैभव शर्मा गुरुजी प्राचीन हनुमान मंदिर मरघट वाले बाबा यमुना बाजार दिल्ली एवं उपाध्यक्ष दिल्ली प्रदेश विश्व हिंदू परिषद ) पंडित बिहारी लाल शर्मा (विभाग प्रमुख ज्योतिष शास्त्र लाल बहादुर शास्त्री संस्कृत विद्यापीठ विश्वविद्यालय दिल्ली) लतिका शर्मा पूर्व विधायक कालका हरियाणा भी मौजूद थे। पप्पी और उनके साथियों ने जेपी नड्डा व् उनकी धर्मपत्नी मल्लिका नड्डा से मिलकर नव युगल को हार्दिक बधाई दी। एवं हिमाचल प्रदेश का सुप्रसिद्ध भोजन धाम ग्रहण किया।