भाजपा सरकार के बजट से सिर्फ चंद पूंजीपतियों को होगा फायदा-मनोज अग्रवाल
देश की अर्थव्यवस्था को गर्त में ले जाएगा यह बजट-मनोज अग्रवाल
फरीदाबाद। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के स्टेट सोशल मीडिया इंचार्ज और बल्लभगढ़ विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल ने केन्द्र सरकार के बजट को निराशाजनक और हवाहवाई बातों से भरपूर कहा है। उन्होंने कहा है कि यह चंद पूंजीपतियों के लिए लाया गया बजट है और काल्पनिकता से परिपूर्ण 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर यह जनविरोधी बजट लाया गया है। केन्द्रीय बजट जमीनी वास्तविकता से कोसों दूर और चुनावी बजट है। मनोज अग्रवाल ने कहा कि किसान, मजदूर, नौजवान, गृहणियों, मध्यमवर्गीय परिवारों, व्यापार व उद्योग किसी भी वर्ग की जरुरतों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। गरीबों के लिए व सामाजिक क्षेत्रों के लिए इस बजट में कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि हरियाणा जैसे कृषि प्रधान व औद्योगिक प्रदेश की जरूरतों को पूरी तरह से नजरअंदाज किया जाना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। जीडीपी की गिरती दर, बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी व उद्योग धंधों की दुर्दशा पर केन्द्रीय बजट में कोई ध्यान नहीं दिया गया है। केन्द्रीय बजट इस बात पर भी खामोश है कि करोनाकाल में 20 हजार करोड़ के पैकेज के नाम पर घोषित लाभ संबंधित वर्गों को कैसे मिलेगा ? केन्द्रीय बजट में कई सरकारी कंपनियों (उपक्रमों) के विनिवेश की घोषणाओं पर मनोज अग्रवाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार सरकारी उपक्रमों को बेचने में ही लगी है, जो बेहद ही दु:खद है और देशहित में नहीं है।