भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट का मुख्य युवा वर्ग को जॉब सीकर से जॉब क्रिएटर बनाना है। जे पी मल्होत्रा
भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट नियमित रूप से आंत्रेप्यूनरशिप डेवलपमैंट प्रोग्राम का आयोजन कर रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य युवा वर्ग को जॉब सीकर से जॉब क्रिएटर बनाना है ताकि यह युवा भविष्य में दूसरे लोगों को भी रोजगार उपलब्ध करा सके। भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट के चेयरमैन बीवाईएसटी मैंटर चैप्टर श्री जे पी मल्होत्रा ने यह उद्गार व्यक्त करते बताया कि बीवाईएसटी निरंतर युवाओं विशेषकर महिलाओं को सबल व सामर्थ बनाने के साथ-साथ उन्हें जॉब प्रोवाइडर बनाने के लिये कार्य कर रहा है। आपने बताया कि चेयरपर्सन सुश्री लक्ष्मी वैंकटारमण के नेतृत्व में बीवाईएसटी ने कई ऐसी योजनाएं आरंभ की हैं जिनसे युवा वर्ग को नये अवसरों के साथ-साथ आर्थिक प्रोत्साहन व प्रबुद्ध मैंटर्स का दिशा निर्देश मिल रहा है। आपने जानकारी दी कि राष्ट्रीयकृत बैंको से बिना कोलैक्ट्रल गारंटी के एक लाख से 50 लाख रूपये के ऋण तथा नि:शुल्क सहायता सर्विस बीवाईएसटी के प्रोजैक्टों का अंग है। यही नहीं आंत्रेप्यूनरशिप ट्रेनिंग, काउंसलिंग, मैंटरिंग स्पोर्ट, नये अवसर बीवाईएसटी की विशेष पहचान है। 40 वर्ष की आयु की एससी एसटी महिलाओं को मैन्यूफैक्चरिंग व सर्विस सैक्टर सहित ट्रेडिंग के लिये वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जा रही है और यह फरीदाबाद व पलवल की सभी महिलाओं के लिये उपलब्ध है। इसके साथ ही मैंटर डेवलपमैंट प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षण सुविधा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बीवाईएसटी ने 1800 121 81189 नम्बर पर हैल्पलाइन सुविधा भी आरंभ की है जहां सभी सुविधाओं की जानकारी ली जा सकती है।
श्री मल्होत्रा ने बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान 100 से अधिक युवाओं को उनके सपने पूरे करने के लिये 3.25 करोड़ की आर्थिक सहायता विभिन्न बैंकों द्वारा बीवाईएसटी के मंच से उपलब्ध कराई गई जिनमें अधिकतर महिलाएं शामिल हैं। बीवाईएसटी 10 से अधिक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों जिनमें केनरा बैंक, स्टेट बैंक आफ इंडिया, बैंक आफ बडौदा इत्यादि शामिल हैं, के साथ मिलकर युवा वर्ग को सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है और इस संबंध में सीए हरीश मित्तल, सर्वश्री मोहन सिंह, एस एन दुआ, मेजर जनरल एस के दत्त, हितेंद्र पुनयानी, ए के गौड़, नारायण दास सहित ट्रस्ट से जुड़े मैन्टर्स व अन्य पैनल टीम तत्परता से अपना-अपना सहयोग दे रहे हैं।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments