Home›Faridabad›भारत विकास परिषद संस्कार शाखा, राजकुल सांस्कृतिक संस्था और मानव सेवा समिति की और से विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
भारत विकास परिषद संस्कार शाखा, राजकुल सांस्कृतिक संस्था और मानव सेवा समिति की और से विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
भारत विकास परिषद् संस्कार शाखा ,मानव सेवा समिति व राजकुल सांस्कृतिक संस्था के संयुक्त तत्वावधान में विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर महाराणा प्रताप भवन, सैक्टर-8 पर आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ समिति के चेयरमैन अरुण बजाज, भारत विकास परिषद्, संस्कार शाखा के अध्यक्ष सुनील गर्ग,अमर बंसल, सुरेन्द्र जग्गा, अनिल अरोड़ा, अजय अग्रवाल,अजय मल्होत्रा व अनूप गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कोविन-19 (कोरोनावायरस) महामारी के चलते ब्लड बैंकों में रक्त की आपूर्ति हेतु आयोजित रक्तदान शिविर में आज 42 रक्तदाताओं ने पुण्य कार्य किया। आज के रक्तदान शिविर की विशेषता यह थी,कि शिविर में सामाजिक दूरी, मास्क, सैनेटाईजर व ग्लव्स का प्रयोग करते हुए मास्क भी वितरित किए गए। भारत विकास परिषद्, संस्कार शाखा,मानव सेवा समिति व राजकुल सांस्कृतिक संस्था, फरीदाबाद के साथ संयुक्त रूप से “विश्व रक्तदान दिवस” के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में सुनील गर्ग, पवन गुप्ता,अमर बंसल छाड़िया, सुरेन्द्र जग्गा, अजय मल्होत्रा, अनूप गुप्ता, प्रेम पसरीचा, संजीव शर्मा,अमर खान, नरेश बागला,अनिल गर्ग, रन्ति देव गुप्ता, एवं रमा सरना, नीरज जग्गा, सोनिया मल्होत्रा, प्रिंसी बागला, सुष्मिता, विनीता गुप्ता इत्यादि ने भाग लेकर सहयोग प्रदान किया।
कुमारी सूक्ष्म, प्रणव व संजय ने पहली बार रक्तदान करके विश्व रक्तदाता दिवस मनाया।