मशहूर उद्योगपति और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े मुकेश अग्रवाल हुए “सेवा भूषण” अवाॅर्ड से सम्मानित।

मशहूर उद्योगपति और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े मुकेश अग्रवाल हुए “सेवा भूषण” अवाॅर्ड से सम्मानित
फरीदाबाद – देश में ऐसे बहुत से दानवीर हैं जिन्होंने जीवन भर की कमाई को निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा के लिए अर्पित कर दिया। ऐसा कर वह देश-दुनियां में सेवा और समर्पण की अद्भुत मिसाल बने। ऐसे ही 25 उत्कृष्ट सेवा विभूतियों को सेवा भारती द्वारा सात अक्टूबर को एक कार्यक्रम में जनपथ रोड स्थित डा. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में सम्मानित किया गया । जिसमें फरीदाबाद के मशहूर उद्योगपति और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े श्री मुकेश अग्रवाल को “सेवा भूषण” के रूप में यह सम्मान उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ जी अनुपस्थिति में कद्रींय मंत्री वीके सिंह ने अपने हाथों से दिया। इस मौके पर श्री मुकेश अग्रवाल जी ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय संस्कृति की वसुंधरा में महर्षि दधीची, राजा बलि, दानवीर कर्ण व भामाशाह समेत अनेक कोपलें फूटी जिन्होंने राष्ट्रसेवा के लिए सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। भारतवर्ष में आज भी उस परंपरा का अनुसरण हो रहा है, जिसके आधार पर लाखों वंचितों व उपेक्षितों तक विभिन्न माध्यमों से सहायता और सहयोग पहुंच रहा है। समाज ऐसी सेवा विभूतियों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करता है। उन्हें ऐसे समाज के लोग ही काम करने की प्ररेणा देते है। उन्हें जो आज यह सम्मान मिला है। यह सम्मान वह उन सभी समाजसेवियों को सर्मपित करते है जो कि समाज की सेवा में लगे रहते है। श्री मुकेश अग्रवाल जी ने कहा कि कहा कि सेवा धर्म ही मनुष्य का अनमोल गहना है। समाज सेवा के माध्यम से ही मानव जीवन के मूल्यों को मजबूत किया जा सकता है। इस मौके पर श्री रतन टाटा को समाज सेवा के लिए ‘सेवा रत्न’ से सम्मानित किया गया।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments