मां-बाप को नहीं दी जगह तो सुरेश रैना पर उठे सवाल, फैंस ने पूछा- जन्म देने वाले कहां हैं ?

Citymirrors-news-पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना मैदान में भले ही विरोधी टीम के छक्के छुड़ाने में सफल रहे हो। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया में अपनी एक फोटो डालने के कारण लोगों ने उनके छक्के छुड़ा दिए है।
इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद सुरेश रैना दुबई में होने वाले आईपीएल की तैयारियों में लगे हुए है। और क्रिकेट के अभ्यास में भी जूटे हुए है। अनुभवी भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना की नज़र इस समय आईपीएल पर टिकी हुई है। जो 19 सितंबर से युएई में होने जा रही है। कुछ दिनों में वो यूएई के लिए रवाना होंगे। मगर इससे पहले वे सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो गए। रैना पर फैन्स ने सवाल खड़े कर दिये है। असल में भारतीय खिलाड़ी सुरेश ने आईपीएल से अपने टैटू की एक तस्वीर शेयर की। जिसमें उनके दोनों हाथों पर पत्नी प्रियंका और दोनों बच्चे ग्रेसिया और रियों के नाम का टैटू बना हुआ नजर आ रहा है। सुरेश रैना ने जैसे ही इस टैटू को बनवाने की फ़ोटो शयेर करते हुए लिखा कि यें मुझे जीने का कारण देते है। वो फैन्स के निशाने पर आ गए। और जमकर ट्रोल होने लगे। फैंस पूछ बैठे की रैना जी माँ-बाप जीने का कारण नही है क्या ?