मानक वास्तव में हमारे उपभोक्ताओं के साथ संबंधों को बेहतर बनाता। श्री जे पी मल्होत्रा
फरीदाबाद। छोटे व्यवसाय के लिये मानक वास्तव में जहां सफलता के लिये जरूरी हैं वहीं यदि इन्हें एमएसएमई सैक्टर के लिये भागवत गीता कहा जाए तो गलत नहीं होगा।मानक हमारी गुणवत्ता, कार्य पद्धति, समर्पण, तकनीकी ज्ञान और सफलता के प्रतिप्रभावी कदमों को दर्शाते हैं। वास्तव में मानक (स्टैंडर्ड) उद्योग जगत के लिये उतने ही जरूरी हैं जितना की मानव जीवन के लिये भागवत गीता के ज्ञान की आवश्यकता है।
डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान श्री जेपीमल्होत्रा ने यहां विश्वमानक दिवस २०२२ के तहत आयोजित मानक महोत्सव में उक्तविचार व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्ण स्टैंडर्ड सिस्टम वास्तव में सभी क्रिया ओंका मिश्रण हैऔर हमें समृद्ध व शक्तिशाली बनाता है।
मानव महोत्सव का आयोजन ब्यूरो आफ इंडियन स्टैंड फरीदाबाद द्वारा किया गया था।
आयोजन में मुख्यातिथि के रूप में अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री मल्होत्रा ने आगे कहा कि मानक वास्तव में हमारे उपभोक्ताओं के साथ संबंधों को बेहतर बनाता है और जब श्रमिक इसका हिस्सा बनते हैं तो उनमें स्वामित्व की भावना बढ़ती है जिससे वे और अधिक समर्पण भाव से कार्य करते हैं।
श्रीमल्होत्रा ने कहा कि कार, मोबाइल, दोपहिया वाहन, टीवी सैट, एसी, रैफ्रीजरेटर सभी वर्तमान में हमारे जीवन काअंग हैंऔर बिना मानकों के इनकी कल्पना भी नहीं की जा सकती।राष्ट्रपिता महात्मागांधी को याद करते हुए श्रीमहात्मा गांधी ने कहाकि उनके विचार थे कि यदि आप विश्वमें अपने लिये एकस्थान बनाना चाहते हो तोआपकोअपने में परिवर्तन लाना होगा।श्रीमल्होत्रा ने कहा कि आवश्यकता इस बात की है कि हम बेस्ट प्रैक्टिस और मानकों कोअपनेजीवनका हिस्सा बनाएंऔर चलताहै कि भावना को तिलांजलि दें।श्रीमल्होत्रा ने कहाकि जिन कंपनियों ने स्टैंडर्डस को अपनाया है उन्होंने प्रगति की हैऔर एमएसएमई सैक्टर भी अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में तभी टिका है जब उसने अपनी प्रक्रिया में मानकों को अंगीकार किया है।
श्रीमल्होत्रा ने कहाकि मानकों से वास्तव में विश्वास बनता है और उपभोक्ता के साथ संबंध बेहतर बनते हैं और प्रोडक्टीविटी पर फोरमैंस, क्वालिटीऔर प्रोफिट की दर बढ़ती है।
बीआईएस की निदेशक व प्रमुख सुश्री विभारानी नेआगंतुकोंकास्वागतकरतेहुएबतायाकिबीआईएसस्टैंडर्डसकोबेहतरबनानेकेलियेतत्परहै।आपनेबतायाकिस्कूलोंमेंजहांस्टैंडर्डसक्लबबनाएगएहैंवहींमानकमंथनकेतहतप्रत्येकमाहबीआईएसद्वाराजागरूकतालानेकेलियेआयोजनकियेजातेहैं।सुश्रीविभारानीनेपैनालिस्टजेपीमल्होत्रा, सर्वश्रीबीएनत्रिपाठी, नवीनगुप्ता, जेभासक, अशोककुमारकाभीस्वागतकरतेबीआईएसद्वाराजारीविभिन्नयोजनाओंकीजानकारीदी।कार्यक्रममेंफरीदाबादमैटलउद्योग, भारतीयबाल्वज, सूर्याआशक्ति, मौर्याउद्योग, बत्तराएसोसिएट, गैलेनअप्लाईसिंसमेंअपनाएजारहेस्टैंडर्डसमानकोंसंबंधीजानकारीभीदीगई।मानकमहोत्सवमें१५०सेअधिकऔद्योगिकप्रतिनिधिशामिलहुए।