मिशन जागृति बेटियों को आत्मनिर्भर बनाना सबसे बड़ा पुण्य का काम कर रही है – ए के गौड़
मिशन जागृति बेटियों को आत्मनिर्भर बनाना सबसे बड़ा पुण्य का काम कर रही है – ए के गौड़,
फ़रीदाबाद , मजदूर दिवस पर फ़रीदाबाद मे लगातार सेवा कर रही मिशन जागृति का पाँचवा आत्मनिर्भर कौसल विकास केंद्र के स्थापना नेहरू कॉलोनी मे करी गई । इस केंद्र के उद्धहटन के अवसर पर मुख्य अतिथी ए के गौड़ ने कहा की मैंने बहुत सारी सामाजिक संस्थाऔं को काम करते देखा है पर मिशन जाग्रति के सेवादार वहाँ पर जा कर अपनी सेवा देते है जहां सबके लिए पहुँचना आसान नहीं होता, इसके लिए मे विशेष रूप से उनकी पूरी टीम का शुक्रिया करता हु
ए के गौड़, ने कहा की मजदूरों द्वारा की गई कड़ी मेहनत का सम्मान करने के साथ-साथ श्रमिकों के अधिकारों के लिए लड़ने वालों को सम्मान देने के लिए श्रम दिवस को मनाया जाता और आज के दिन ही मिशन जागृति के द्वारा इस केंद्र की शुरुआत करना बहुत अच्छी बात है । इसकेंद्र मे महिलाये बच्चे सिलाई कढ़ाई के साथ आर्ट क्राफ्ट योड और पाठशाला मे पढ़ कर एक जिम्मेदार नागरिक बनेगे
इस अवसर पर मुख्य संयोजक संतोष अरोड़ा ने बताया की पहले ही दिन 10 एडमिशन हो गए है और लोगों की मदद से ही इस सेंटर की शुरुआत हो पाई है जिसमे ज्योतिंद्र रिंकू भड़ाना एल. एन. सचदेवा , नीरज गुप्ता , हेमंत बरुवा, महेश आर्य, अश्वनी चौधरी, संजय अरोड़ा, आई ए एक्स एन कम्पनी, रेखा श्रीवास्तव, धीरज कपूर, ट्राई से शिवानी शर्मा, विवेक गौतम , राजेश भूटिया, गुरनाम सिंह और अशोक भटेजा ने मदद करी
इस अवसर पर मिशन जागृति की टीम से , उप प्रधान राजेश भूटिया, रविंद्र सिंह, गुरनाम सिंह , अशोक, हिमांशु भट्ट, भरत और , महिला टीम से प्रधान लता सिंघला , सुमित्रा आहूजा, नीतू मलिक, उपस्थित रहे ।