यमुनानगर में हुए राज्यस्तरीय खेलो हरियाणा प्रतियोगिता में जिला फरीदाबाद की बेटी शीतल ने जीता गोल्ड मेडल, जेजेपी नेता उमेश भाटी ने किया स्वागत।
पिछले दिनों हरियाणा के यमुनानगर में हुए राज्यस्तरीय खेलो हरियाणा प्रतियोगिता में जिला फरीदाबाद गाँव साहूपुरा खादर की रहने वाली खिलाड़ी शीतल भाटी ने भारतोलन की 76 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर लौटने पर जेजेपी नेता उमेश भाटी ने जोरदार स्वागत किया। जेजेपी नेता उमेश भाटी कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार की सुबह गाँव साहूपुरा खादर पहुंचे और खिलाड़ी का हौसला अफ़जाई किया। इस दौरान खिलाड़ी शीतल भाटी का बुके द्वारा स्वागत किया गया और मुँह मीठा करवाते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उमेश भाटी ने कहा कि हरियाणा सरकार खेलों को काफी बढ़ावा दे रही है । सरकार की खेल नीति और खिलाड़ियों की मेहनत के बल पर हरियाणा खेल हब के रूप में उभर कर सामने आया है। ओलिपिक खेलों सहित अन्य अंतराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में प्रदेश के खिलाड़ियों ने सर्वाधिक मेडल जीत कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का गौरव बढ़ाया है।बेटी शीतल भाटी ने फरीदाबाद का नाम तो रोशन किया ही है साथ में गाँव का और अपने माता मीना भाटी पिता दुर्गेश भाटी का नाम भी रोशन किया है। उमेश भाटी ने कहा कि हरियाणा सरकार लगातार खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि देकर उनका हौसला बढ़ा रही है। ऐसा पहली बार हुआ है हरियाणा में की किसी भी स्टेट लेवल की प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को अच्छी डाइट दी गई हो। और राशि 5 हज़ार की गई हो। पिछले दिनों हुए ओलंपिक गेम्स हो या इस समय चल रहे पैरा ओलंपिक गेम्स हो हरियाणा सरकार विजेता खिलाड़ियों पर धन वर्षा कर रही है। इस मौके पर खिलाड़ी शीतल भाटी ने आयें हुए सभी लोगों का धन्यवाद किया। और कहा कि वह आगे भी इस तरह से खेलों मैं और अच्छा करने का प्रयास करती रहेंगी। इस मोके पर सतेंदर भाटी, रूपेश भाटी,राकेश भाटी,मनोज भाटी, सुभाष भाटी, भागवत भाटी, ज्ञानी भाटी, तारा चंद सरपंच , मुकेश नंबरदार, विक्रम ,देवेंदर सरपंच, तेजपाल , सुधीर भाटी,करण भाटी आदि मोज़ुद थे