बिहार: युवा क्रांति रोटी बैंक ने परिवार से बिछड़ी हुई बच्ची को रेलवे हेल्पचाइल्ड लाइन को सौंपा।
Citymirrors-news- बिहार: पूर्वोत्तर छपरा जंक्शन पर घूम रही एक अज्ञात बच्ची को युवा क्रांति रोटी बैंक ने रेलवे हेल्पचाइल्ड लाइन को सौंपा है। बता दे कि यह वाक्या रसरा थाना क्षेत्र जिला बलिया का है। जहां एक बच्ची स्टेशन पर घूम रही थी। ट्रेन स्टॉपेज होने के कारण एक ट्रेन खड़ी थी। और वह उसमेे यू ही बैठ गई। जिसके बाद ट्रेन छपरा जंक्शन पर रुकी, इसके आगे उसको समझ में नहीं आ रहा था।कहाँ जाएं । प्लेटफार्म पर बच्ची भटक रही थी। तभी युवा क्रांति रोटी बैंक वोलेंटियर सन्नी खान की नज़र बच्ची पर पड़ी। जिसके बाद बच्ची को चाइल्ड हेल्पलाइन सेंटर पर सुपुर्द किया गया। हम बता दे कि प्रतिदिन जंक्शन परिसर पर युवा क्रांति रोटी बैंक द्वारा शाम को भोजन वितरण किया जाता है।संस्थापक ई. विजय राज ने कहा जब भी कोई ऐसा मामला आता है तब रेलवे चाइल्ड हेल्प लाइन की मदद से परिवार से बिछड़े हुए लोगो को मिलाने के लिये संस्था हमेशा प्रयासरत रहती है। और घर की खुशियों को लौटाना का काम करती रहती है। विजय राज ने कहा कि आज इस बच्ची को राजकीय रेल थाना छपरा जंक्शन पर सन्हा दर्ज करने के बाद सदर हॉस्पिटल में जांच परामर्श करने के बाद बच्ची को बालिका गृह छपरा में भेज दिया जायेगा । बच्ची को जल्दी ही परिजन को सुपुर्द किया जाएगा। इस मौके पर उपस्थित टीम अमित कुमार सुषमा देवी विकास राठौर विनोद यादव शकुंतला देवी कविता कुमारी पुलिस कर्मी उपस्थित रही।