रावल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के छात्रों ने रोशन किया नाम, यूनिवर्सिटी परिणामों में शानदार प्रदर्शन
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के हाल ही में घोषित परिणामों में रावल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के छात्रों ने जुलाई २०२२ के ईवन सेमेस्टर की यूनिवर्सिटी परीक्षा में विभिन्न रैंक प्राप्त करके इंस्टीट्यूट का नाम रोशन किया है। यूनिवर्सिटी रैंक प्राप्त करने वाले छात्रों में बीएचएमसीटी आठवें सेमेस्टर के धीरज कुमार ने 70.39% के साथ द्वितीय स्थान, विपुल आश्वाल ने सातवां स्थान, प्रियम गर्ग ने 16वां स्थान और जीवन कुमार ने 17वां स्थान प्राप्त किया । वही बीएचएमसीटी के छठे सेमेस्टर में मेधा कुमारी ने 78.24% के साथ 14वां स्थान ग्रहण किया।
बीएचएमसीटी के चौथे सेमेस्टर में ज्योति आर्य ने 70.12% के साथ द्वितीय स्थान, बीएचएमसीटी के दूसरे सेमेस्टर में सार्थक ठाकुर ने 70.63% के साथ द्वितीय स्थान तथा चंचल ने छठा स्थान प्राप्त करके अपनी मेहनत का शानदार प्रदर्शन किया । रावल संस्था के प्रशासक अनिल प्रताप सिंह ने विद्यार्थियों को बधाई दी । इस अवसर पर डॉक्टर राजेश तिवारी, निदेशक रावल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, ने अपने शिक्षकों के कार्यों की सराहना करते हुए छात्रों के सफलता को और ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए उज्जवल भविष्य के कामना की।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments