रोटरी थैलसमियाँ केयर सेंटर सेक्टर-9 में पीड़ित बच्चों को दवाइयां बांटी गई और कि गई जांच। अभिभावक बोले थैंक्स गोसाई सर
Citymirrors-news-आज थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो को निशुल्क दवाइया दी गयी साथ ही अपोलो हॉस्पिटल की डॉक्टर अमिता महाजन ने थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो का स्वस्थ निरीक्षण किया। बच्चो को दिशा निर्देश दिए गए की अपने रक्त का लेवल Hb 10 mg बनाये रखे। अगर Hb लेवल कम होता है तो बीमारियों से घिरने का खतरा अधिक बना रहता है। जैसा की आजकल कोरोना फैला हुआ, उससे लड़ने के लिए इतिहायत बरतना जरूरी है जिसके लिए कम से कम एच बी लेवल ठीक रखना जरूरी है। साथ ही रोटरी थैलसमियाँ केयर सेंटर की विधिवत शुरुआत की गयी। थैलासिमियाँ ग्रस्त बच्चो को रक्त चढ़ना शरू हो गया। आज आज़ाद, शाक्षी, विनीत व् नितिन को रक्त चढ़ाया गया। इस अवसर पर रोटेरियन सतीश गोसाईं, रोटेरियन सी पी धारा , डॉक्टर अंजू गुप्ता, डॉ प्रशान्त, रविंदर डुडेजा, जे. के. भाटिया, नीरज कुकरेजा व् फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया के प्रधान हरीश रतरा विशेष रूप से उपस्तिथ थे। इस प्रकार का यूनिट बनाना सतीश गोसाईं व् रविंदर डुडेजा का एक सपना था। जो आख़िरकार पूरा हुआ। बच्चो के लिए हर बेड पर अलग से टी वी लगाए गए है ताकि बच्चे आराम से मनोरंजन के साथ रक्त चढ़वा सके। बच्चो के लिए वीडियो गेम् का अलग से परबंद किया गया है। उनके अभिवावको के लिए बैठने का परबंद किया गया ताकि जब बच्चो को रक्त चढ़ रहा हो तो वो भी आराम से एयरकण्डीशन रूम में बैठ कर टी वी का आनंद ले सके साथ बच्चो के लिए रोजाना जलपान की व्यवस्था भी की जाएगी। बच्चो को अब कही रक्त के लिए यह वह नहीं जाना पड़ेगा एक ही जगह रक्त मिल जायेगा वही पर ही चढ़ जायेगा। बच्चो के रक्त की जाँच भी अब इसी सेण्टर पर निशुल्क हो जाया करेगी। संस्था के प्रधान हरीश रतरा ने बतया की बच्चो को रक्त भी फ़िल्टर द्वारा चढ़ाया जायेगा जिसका फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया द्वारा परबंद किया जायेगा साथ ही बच्चो को निशुल्क दवाईया भी संस्था द्वारा ही दी जाएगी। आज रक्त चढ़ाने आये बच्चो व् उनके अभिभावकों से जब सतीश गोसाईं जी ने पूछा की उनको कैसा लग रहा है तो उनका जवाब था आप सब उनके लिए भगवन का रूप बन काम कर रहे हो। अंत में रविंदर डुडेजा व् हरीश रतरा ने रोटरी ब्लड बैंक व् रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद मिडटाउन के हर सदस्य का धन्यवाद किया व् उनसे आश्वासन दिया की फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया इस नेक काम के लिए रोटरी क्लब ऑफ़ मिडटाउन के साथ कदम से कदम मिला के चलेगी