लायंस क्लब फरीदाबाद जिला 321- ए1 द्वारा अपना श्रेष्ठ सदस्य सम्मान समारोह का आयोजन

लायंस क्लब फरीदाबाद जिला 321- ए1 द्वारा अपना श्रेष्ठ सदस्य सम्मान समारोह का आयोजन
फरीदाबाद, 22 दिसंबर:-लायंस क्लब फरीदाबाद जिला 321- ए1 द्वारा अपना श्रेष्ठ सदस्य सम्मान समारोह यहां स्थानीय एन एच-5, एनआईटी स्थित होटल विंटेज ग्रीन के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। समारोह में क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन डॉक्टर मनजिंदर सिंह भट्टी को अनूठी सेवाओं के लिए प्रधान लायन आर पी हंस तथा महासचिव लायन डॉक्टर सतीश आहूजा द्वारा शाल व पुष्पगुच्छ भेंट करके और क्लब की ब्लेजर पिन लगाकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्लब के जिला प्रधान लायन आर पी हंस ते समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी क्लब गरीब व जरूरतमंद लोगों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को भी आम जरूरत की सुविधाएं निशुल्क भेंट करके मदद प्रदान करने का कार्य बढ़-चढ़कर करती है। डॉक्टर मनजिंदर सिंह भट्टी अपनी चिकित्सा सेवाओं के साथ-साथ क्लब द्वारा चलाए जाने वाले अन्य कई प्रकार के समाज सेवा से जुड़े कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। श्री हंस ने कहा कि क्लब डॉक्टर भट्टी को उनकी अनूठी सेवाओं के लिए सम्मानित करके गौरवान्वित महसूस करती है । महासचिव लायन डॉक्टर सतीश आहुजा ने भी डॉक्टर भट्टी को अपनी ओर से शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे क्लब के अन्य सभी सदस्य भी पूरा प्रयास कर रहे हैं कि वे भी डॉक्टर भट्टी की तरह ही अनूठी सेवाओं के फल स्वरुप इस मुकाम तक पहुंचे। डॉक्टर मनजिंदर सिंह भट्टी ने इस सम्मान के लिए क्लब के जिला प्रधान लायन आरपी हंस व लायन डॉक्टर सतीश आहुजा सहित अन्य सभी संबंधित सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वह भविष्य में भी क्लब के समाज सेवा से जुड़े कार्यों में इसी प्रकार विशेष रूप से बढ़-चढ़कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहेंगे । इस अवसर पर क्लब के वरिष्ठ सदस्य संजीव जेटली, सुनील मंगला , तिलक बिधूड़ी, रनबीर सैनी, पुनीत व नितीश भारद्वाज भी उपस्थित थे।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments