लायंस क्लब फरीदाबाद सूर्या ने नए पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया।
लायंस क्लब फरीदाबाद सूर्या के अधिष्ठापन समारोह में क्लब द्वारा चलाए गए सेवा कार्यों की जानकारी के साथ-साथ नए पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर क्लब कई सदस्यों को सम्मानित भी किया गया। समारोह का शुभारंभ द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया तथा लायंस वाद के नैतिक सिद्धांत के संदर्भ में अवगत कराया गया। कार्यक्रम में पधारने पर सभी लायन बंधुओं का पारंपरिक रूप से स्वागत किया।
मंगलवार को नीलम-बाटा रोड स्थित होटल डिलाइट में लायंस क्लब फरीदाबाद सूर्या द्वारा अधिष्ठापन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि नरगिस गुप्ता ने कहा कि लायंस क्लब संसार की सबसे बड़ी संस्था है जो असहायों तथा वंचितों की सेवा निस्वार्थ भाव से कर रही है। लायंस क्लब फरीदाबाद सूर्या द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर व रक्तदान शिविरों सहित कोरोना काल में हजारों मास्क, सैनेटाइजर, भोजन, आदि का वितरण किया गया।
नए पदाधिकारियों अध्यक्ष एलडी पांडे, सचिव आरपी हंस, कोषाध्यक्ष सुभाष नायक व उनकी पूरी टीम को सत्र 2020-21 की शपथ ग्रहण करायी। इस मौके पर नवनिर्वाचित प्रधान एलडी पांडे ने कहा कि इस संस्था का उद्देश्य समाज की सेवा करना है। यह संस्था नगर में विभिन्न कार्यक्रम चलाकर गरीबों की मदद कर रही है। उन्होंने सभी लायन साथियों से समाज में रहकर समाज सेवा करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में सर्वश्री आर के चिलाना, अनिल अरोड़ा, श्रीमती देवकी पांडे, सतीश आहूजा, आरए सिंगला, गुरुचरण खुराना व आईडी अरोड़ा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।