लॉयन्स क्लब ऑफ फरीदाबाद सेंट्रल 321-A1के प्रधान बने अजय ग्रोवर।
Citymirrors-news-लायंस क्लब ऑफ फरीदाबाद सेंट्रल 321-A1 द्वारा इंस्टॉलेशन सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन होटल डिलाइट में किया गया । जिसमें लॉयन अजय ग्रोवर को2019-20 के लिए प्रधान नियुक्त किया गया। इस मौके पर चीफ गेस्ट और इंस्टॉलेशन ऑफिसर लायन एमएल अरोड़ा डिस्ट्रिक गवर्नर,पूर्व डिस्ट्रिक गवर्नर तेजपाल सिंह खिल्लन गेस्ट ऑफ ओनर लॉयन नरगीश गुप्ता वीडीजी,लॉयन अशोक शर्मा ,स्पेशल गेस्ट अनिल अरोड़ा लॉयन एनके गुप्ता, लॉयन राजेश गुप्ता,लॉयन आरके गुप्ता, लॉयन एसएम नागपाल ,लॉयन रवि बोहरा,लॉयन अजय ग्रोवर और सीएल जैन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरआत की । इस मौके पर पूर्व प्रधान सीएल जैन ने अपने दो साल के कार्यकाल में हुए कामों का ब्योरा दिया। कार्यक्रम में चीफ गेस्ट और इंस्टॉलेशन ऑफिसर लायन एमएल अरोड़ा ने लॉयन अजय ग्रोवर को प्रधान बनने पर बधाई दी और शपथ दिलाई। इस मौके पर नवनियुक्त प्रधान अजय ग्रोवर कहा कि उन्हें जो क्लब ने जिम्मेदारी दी है उसका वह पूरी लग्न और निष्ठा के निर्वाह करेंगे। और समय समय पर चिकित्सा शिविर, गरीबों की मदद, गरीब बच्चो को शिक्षा सामग्री वितरित करना, रक्तदान शिविर सहित अन्य कई तरह की समाजसेवा के कार्यो में सदैव अग्रणीय भूमिका निभाता हुए क्लब के सभी साथियों को साथ लेकर चलेगें। कार्यक्रम में पूर्व डिस्ट्रिक गवर्नर तेजपाल सिंह खिल्लन ने कहा कि लायंस क्लब ऑफ फरीदाबाद सेंट्रल 321-A1 से उनका खास लगाव रहा है उन्होंने कहा कि इस क्लब ने हमेंशा ही नेक कार्यों में आगे रहते हुए कई अनगिनत सामाजिक कार्यों में भाग लिया। उन्होंने नवनियुक्त प्रधान चुने गए अजय ग्रोवर को बधाई दी । इस मौके पर लायन मंजू ग्रोवर, लायन आशा वोहरा , लायन एमएम नागपाल , लायन आरपी हंस , लायन सतीश आहूजा ,लायन आरके चिल्लाना सहित कई लो ग मौजूद रहे।