वकीलों ने मनाया दक्षिण पंचमुखी हनुमान मन्दिर का स्थापना दिवस
सैक्टर-12, लायर्स चैम्बर में हर वर्ष की भाॅति इस वर्ष भी श्री दक्षिण पंचमुखी हनुमान मन्दिर का पांचवा स्थापना दिवस मनाया गया जिसमें सुबह 10 बजे से 12 बजे तक सुन्दर काण्ड का पाठ कराया गया जिसमें सैकडों वकीलों ने सुन्दर पाठ में भाग लिया और 1ः00 बजे से सायं 3ः00 बजे भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें सभी वकीलों ने प्रसाद ग्रहण किया गया इस मौके पर डिस्ट्रीक एण्ड सैषन जज वाई0एस0 राठौर ने कहा कि प्रतिवर्ष भण्डारा करना और वकीलों व अन्य लोगों को भण्डारे का विवरण करना, वकीलों का एक बड़ा कदम है। इस मौके पर सभी जज साहिबा ने भी भगवान का प्रसाद ग्रहण किया इससे पहले वकीलों ने सभी वकीलों को भण्डारे में आने का निमन्त्रण दिया। भण्डारों का आयोजन समस्त अधिवक्ताओं की तरफ से किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता हरीष चेतन, जे0पी0 अधाना, षिवदत्त वषिष्ठ, राजेष बैंसला, नवल किषोर गर्ग, कंुवर दलपत सिंह, मनोज शर्मा, महेन्द्र कौषिक, अनिल पाराषर, प्रमोद भारद्वाज, रघुवेष सिंघल, राजेन्द्र प्रसाद नागर, हरबंस, पवन कौषिक, ललित बैंसला, विकास अधाना, सूरज चन्दीला, विनोद कौषिक, अनिल कुमारी, अनिता सहरावत, नरेन्द्र शर्मा, महेन्द्र गर्ग, कपिल धनकड, सतबीर शर्मा, सतीष चैहान, सतपाल नागर, हंसराज, सतबीर रावत, मुबीन खान, प्रेम भारद्वाज, विजय शर्मा, दीपिषिका भारद्वाज, विजय यादव, कुलदीप जोषी, रेनू त्यागी व अन्य अधिवक्ता मौजूद थे।
दो फोटो साथ संलग्न है।