वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज अग्रवाल को अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन का वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष किया गया नियुक्त।

5 जून को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन में बल्लभगढ़ विधानसभा की होगी अहम भूमिका: मनोज अग्रवाल
अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा नई दिल्ली स्थित कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में संस्था के वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री गोपाल मोर एवं गुरुग्राम के पूर्व विधायक व वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय महामंत्री उमेश अग्रवाल द्वारा बल्लभगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेस नेता व फरीदाबाद जिले के कद्दावर वैश्य नेता मनोज अग्रवाल को अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन, हरियाणा का वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
अपनी इस नियुक्ति पर मनोज अग्रवाल ने अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा की वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष की रूप उन्हें जो महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है उसके लिए मैं अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. गिरीश संघी का तहेदिल से आभार व्यक्त हूं और महासम्मेलन के सभी सदस्यों को यह विश्वास दिलाता हूं की वैश्य समाज की एकजुटता और मजबूती के लिए मैं हर संभव प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि आज अगर हमें अपने आपको मजबूत करना है तो हमें अपने वैश्य समाज को मजबूत करना होगा क्योंकि एक व्यक्ति कमजोर हो सकता है लेकिन व्यक्तियों का समूह एवं समाज कभी कमजोर नहीं हो सकता। समाज व संगठन हर कार्य करने में सक्षम होता है एवं मजबूत समाज ही व्यक्ति को मजबूती प्रदान करता है इसलिए हमारे वैश्य समाज के सभी घटकों को एक सूत्र में बंधकर पूरी एकजुटता के साथ काम करना होगा ताकि हम सामाजिक और राजनीतिक दोंनो ही मोर्चों पर निर्णायक भूमिका में आ सकें। श्री अग्रवाल ने कहा कि हमारे समाज के कमजोर एवं जरुरतमंद व्यक्तियों एवं परिवारों की मदद कर उन्हें भी मजबूती प्रदान करनी होगी जिससे की हमारा वैश्य समाज बेहतर तरीके से संगठित हो सके। बैठक में वरिष्ठ प्रदेश महामंत्री दुर्गा दत्त गोयल व अशोक मित्तल, तरसेम मित्तल, मुनीश गोयल, युवा जिलाध्यक्ष लक्की सिंगला, ललित महाजन एस. पी मित्तल, पलवल जिला भूषण गोयल, उमा गोयल, शारदा गुप्ता सहित समाज व संगठन के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे
- Default Comments (0)
- Facebook Comments