विकास कार्यों के लिये म्यूनिसिपल कॉर्परेशन बनाने की ग्रेटर फरीदाबाद नहर पार विकास मोर्चा व ग्रेफा कंफेडरेशन ओफ़ आरडबल्यूए ने मांग की।
रविवार को ग्रेटर फ़रीदाबाद में नहर पार विकास मोर्चा व ग्रेफा कंफेडरेशन ओफ़ आर. डबल्यू॰ ऐ. के तत्वावधान में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
इस विचार गोष्ठी मे ग्रेटर फ़रीदाबाद के लिए अलग म्यूनिसिपल कॉर्परेशन बनाने व ग्रेटर फ़रीदाबाद की सोसाइटियों की समस्याओं के समाधान के लिए योजना बनाने पर विस्तृत चर्चा की गयी।
इस विचार गोष्ठी में नहरपार क्षेत्र की विभिन सोसाइटियों,सेक्टरों,गावों व कोलोनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।
विचार विमर्श में विभिन्न पहलुओं पर विचार कर सर्वसम्मति से ग्रेटर फ़रीदाबाद के लिए अलग म्यूनिसिपल कॉर्परेशन बनाने का प्रस्ताव पास किया गया जिससे नहरपार की सोसाइटियों, गाँवों की समस्याओं,जिन्हें म्यूनिसिपल कॉर्परेशन फ़रीदाबाद ने अपने आधीन कर लिया है, कोलोनियों व विभिन्न संस्थाओं की समस्याओं का त्वरित समाधान हो सकेगा व विभिन्न प्राजेक्ट्स व परियोजनाओं को जल्द पूरा किया जा सकेगा जिन्हें प्रसाशन की उदासीनता के चलते पूरा करने में विलम्ब हो रहा है व नहर के पूर्वी क्षेत्र के 2031 के मास्टर प्लान को लागु करने में सहायता मिलेगी व फ़रीदाबाद म्यूनिसिपल कॉर्परेशन की काम करने की पुरानी संस्कृति से निजात मिलेगी व नए म्यूनिसिपल कॉर्परेशन को नए ढंग से स्थापित करने का मौक़ा मिलेगा ।
इस पर श्री महिपाल आर्य गाँवँ मिर्ज़ापुर के सरपंच, श्री जसवंत पवाँर गाँवँ चंदावली,विक्रांत गौर गाँव खेड़ी व अरुण यादव इंद्रा कालोनी ने अपने विचार रखे.
गोष्ठी मे ग्रेटर फ़रीदाबाद की सॉसाययटीयों व सेक्टर्स की विभिन्न समस्याओं पर विचार हुआ व श्री सुबोध ग्रोवर, श्री रविंद्र, श्री प्रफुल शर्मा के सुझाव पर एक क्रमबद्ध प्रक्रिया के तहत प्रत्येक समस्या से निबटने के लिए टीम बनाने व प्रत्येक टीम के सदस्य को ज़िम्मेदारी सोंपने का निर्णय किया गया व श्री निर्मल कुलश्रेष्ठ को ग्रेफा कन्फ़ेडरेशन ओफ़ आर. डबल्यू. ए॰ की बतौर प्रधान कमान सोंपने का निर्णय किया गया व श्रीमती इंदिरा कोठारी,दीपा सक्सेना,शेरी सक्सेना,रूपा सोमसुंदरन,श्री रविंद्र कुमार, सुबोध ग्रोवर,प्रफुल शर्मा,श्री गुप्ता को संगठन में ज़िम्मेदारी दी गयी व श्री हरिन्देर कीना को अन्य सदस्यों को संगठन में जोड़ने की जिम्मेदारी दी गयी व अगली बैठक जल्द ही करने का फ़ैसला किया गया ।