विकास के मामले में 3 सालों में बदल दी जाएगी पृथला क्षेत्र के 104 गांवों के तस्वीर : नयनपाल रावत
हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत ने कहा है कि कोरोना महामारी ने विकास के पहिये को थामा जरूर है, लेकिन आने वाले तीन सालों में क्षेत्र के सभी 104 गांवों की तस्वीर विकास के मामले में पूरी तरह से बदल दी जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने जिस विश्वास के साथ उन्हें विजयी बनाकर चंडीगढ़ भेजा है, उसी विश्वास और जनता के आदेश के चलते उन्होंने प्रदेश की मनोहर सरकार को अपना समर्थन दिया है और क्षेत्र का समुचित विकास करवाने का जो वायदा उन्होंने लोगों से किया है, उसे पूरी संकल्पता के साथ पूरा किया जाएगा। श्री रावत शुक्रवार को गांव फतेहपुर बिल्लौच में लगभग 76 लाख रूपए के विकास कार्याे के उद्घाटन एवं शिलान्यास करने के उपरांत उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने जहां 26.5 लाख की लागत से बनने वाली सैनी चौपाल का उद्घाटन किया वहीं 30 लाख की लागत से बनने वाली दलाल चौपाल, 9.30 लाख की लागत से स्कूल के मैदान में ट्रैक का शिलान्यास तथा 9.50 लाख की लागत से बनने वाली सडक़ का शिलान्यास किया। गांव में लाखों रूपए के विकास कार्याे के शिलान्यास व उद्घाटन करने से उत्साहित ग्रामीणों ने विधायक नयनपाल रावत का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि आज इस बस्ती में आकर वह बेहद उत्साहित है क्योंकि यह केवल एक बस्ती नहीं है बल्कि 20-25 गांवों की सिरमौर है, कस्बा है। यहां जो चौपाल बनेगी, उसका सौंदर्यीकरण तो बेहतर करवाया ही जाएगा पूरी बस्ती में विकास की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। अपने पुराने दिनों को याद करते हुए विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि इस बस्ती में उनका बचपन बीता है और यहां के युवाओं व बुजुर्गाे के साथ उन्होंने बहुत समय बीताया है, ऐसे में इस बस्ती को विकास के मामले में बेहतर बनाना उनका नैतिक दायित्व है और आने वाले समय में यहां विकास की कोई कमी रहने नहीं दी जाएगी। श्री रावत ने कहा कि विधायक बनने के 3 महीने बाद ही देश में कोरोना संकट पैदा हो गया, जिसके चलते वह पिछले 9 महीने से क्षेत्र के लोगों से पूरी तरह से नहीं मिल पाए है, जिसका उनका खेद है, लेकिन अब आने वाले समय में विकास का दौर फिर तेजी से शुरू किया जाएगा और पृथला क्षेत्र को विकास की दौड़ में सबसे अव्वल क्षेत्र बनाया जाएगा। विधायक नयनपाल रावत ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि जिस विश्वास व आशा के साथ उन्होंने उन्हें विधायक बनाया है, वह उन आकांक्षाओं पर पूरी तरह से खरा उतरेंगे और एक लायक बेटे की तरह क्षेत्र की सेवा में कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ेंगे। इस अवसर पर गांव फतेहपुर बिल्लौच के सरपंच महेंद्र अग्रवाल, भोली सरपंच, योगेश सरपंच, राकेश अग्रवाल पूर्व सरपंच, उदय सिंह, कृष्ण मेम्बर, गोपाल मेम्बर, सुमेर सैनी ब्लाक मेम्बर, राधेलाल सैनी, रिछपाल सैनी, कृष्ण दलाल, खेमचंद सैनी, लक्ष्मण तंवर एडवोकेट, ज्ञान कौशिक सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।