शहर के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों का खामियाजा भुगत रही है जनता,बढ़ रहे कैंसर के मरीज।
शहर से गुजरने वाली आगरा कैनाल या गोंछि कैनाल का पानी लगातार उच्च स्तर तक जहरीला होता जा रहा है क्योंकि इन नहरों में शहर के घरों के सीवरेज का गंदा पानी व छोटे बड़े उद्योगों का केमिकल युक्त जहरीला पानी शहर के कुछ भ्रष्ट नगर निगम अधिकारियों व कर्मचारियों की भ्रष्ट नियत के चलते बिना ट्रीटमेंट किए इन नहरों में डाला जा रहा है। यह कहना है फरीदाबाद जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सोनू अहलावत का।
जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सोनू अहलावत ने बल्लभगढ़ एसडीएम त्रिलोक चंद को उक्त विषय पर ज्ञापन देते हुए बताया कि शहर के तीनों सरकारी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगभग ना के बराबर काम कर रहे हैं।हालांकि कई करोड़ों की लागत इन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पर हालही में खर्च की जा चुकी है। फिर चाहे वह मिर्जापुर का प्लांट हो या गोंछि के प्रतापगढ़ गांव स्थित वाला प्लांट।बावजूद इसके इन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांटओं से ज्यादातर पानी बिना साफ किए सीधा इन नहरों की तरफ छोड़ा जा रहा है। जिसका परिणाम यह हो रहा है कि इन नहरों के आसपास लगते हुए ज्यादातर गांवों के किसान सिंचाई के रूप में इन नहरों के जहरीले पानी का इस्तेमाल करने पर मजबूर हो रहे हैं। जिस के कारण उनके खेतों में पैदा हुई फसल जहरीली हो रही है। जो मंडी के माध्यम से हमारे घरों में फल,सब्जी व अन्य खाद्य सामग्री के रूप में पहुंचती है। जिसके कारण शहर के नागरिक पेट की गम्भीर बीमारी व कैंसर जैसी भयंकर बीमारी से पीड़ित हो रहे हैं।
मालूम हो कि बल्लभगढ़ एसडीएम के साथ-साथ जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सोनू अहलावत ने अपने संगठन के महिला साथियों के साथ संबंधित विषय पर बल्लभगढ़ नगर निगम कार्यालय पहुंच एक्सेन मनोज को बिना पानी को साफ किए शहर के नालों द्वारा नहर में छोड़े जाने की समस्या से अवगत कराया।उक्त दोनों ही अधिकारियों ने जल्द से जल्द इस विषय पर संज्ञान लेने का आश्वासन दिया है।
बता दे जिला महिला कांग्रेस की तरफ से अनित चौधरी नसीमा सेख सकीरन खान अर्जुन् सेनी कुलदिप चौधरी जया ज्ञापन देते समय प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। साथ ही अध्यक्ष सोनू अहलावत ने बताया कि अगर इस समस्या का उचित समाधान शीघ्र नहीं होने पर प्रदेश अध्यक्ष सुधा भारद्वाज के नेतृत्व में शहर की सड़क पर उतरते हुए प्रदर्शन करने को मजबूर होगी क्योंकि यह शहर की जनता के स्वास्थ्य के हितों का मामला है।