शहर के फाइव स्टार होटल में जिला रेडक्रॉस सोसायटी के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन।
एक यूनिट से तीन लोगों का जीवन दान मिलता है सचिव विकास कुमार
फरीदाबाद 18 अप्रैल
जिला रेडक्रॉस सोसायटी फरीदाबाद एवं विजन दिव्यांग फाउंडेशन के सहयोग से सेक्टर 20बी फरीदाबाद नियर रेडिसन ब्लू में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि रेड क्रॉस सोसायटी सचिव विकास कुमार, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी संकेत गर्ग,उप अधीक्षक पुरुषोत्तम सैनी, जिला ब्लड कोऑर्डिनेटर विमल खंडेलवाल ने पहुंचकर सभी रक्त दाताओं का उत्साह वर्धन किया। रक्तदान शिविर में 34 रक्त सुर वीरों ने रक्तदान कर मानवता का संदेश दिया।
सचिव विकास कुमार ने बताया क्या एक यूनिट के माध्यम से तीन लोगों का जीवन बचाया जाता है। मुझे बताते हुए बड़ा हर्ष की अनुभूति हो रही है कि रक्तदान के क्षेत्र में फरीदाबाद के लोग सदैव बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। हमारा उद्देश्य भी यही रहता है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को हम रक्तदान के प्रति जागरूक कर सके। जिससे समाज में जनजागृति आए और सभी एक जागरूक नागरिक का अपना दायित्व निभाए। रेड क्रॉस सोसाइटी सामाजिक, धार्मिक संगठनों को समय-समय पर जागरूक करती रहती है, जिसकी वजह से शहर में रक्त की कमी नहीं रहती। सभी बधाई के पात्र हैं।
ब्लड कोऑर्डिनेटर विमल खंडेलवाल ने बताया कि रक्त केवल मनुष्य से ही लिया जा सकता है। यह किसी कंपनी फैक्ट्री में तैयार नहीं होता। लोगों का जीवन बचाने के लिए हमें हमेशा साल में 4 बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान करने के बहुत सारे व्यक्तिगत फायदे भी बहुत हैं। निरंतर रक्तदान करने से रक्तचाप की बीमारी हमें नहीं होती है। हमारा रक्तचाप सामान्य रहता है। पुराना रक्त हमारे शरीर से निकलकर नए रक्त का संचार होता है। सभी रक्त वीर लोगों को जीवन देने का कार्य करते है। सभी साधुवाद के पात्र हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विजन दिव्यांग फाउंडेशन के डा. एस. पी. सिंह प्रिंसिपल प्रोफेसर : सी. एल. कुंडू जनरल डायरेक्टर कार्यक्रम का संचालक विजय भारती, संजय कुमार
और प्रदीप कुमार ,आलोक कुमार , प्रभात रंजन और समस्त विजन परिवार के शिक्षकगण वहां पर उपस्थित थे।